Home न्यूज़ शिक्षा JAUNPUR NEWS:बेसिक शिक्षा अधिकारी को 4 साल पूरा होने पर बधाई

JAUNPUR NEWS:बेसिक शिक्षा अधिकारी को 4 साल पूरा होने पर बधाई

0
बेसिक शिक्षा अधिकारी का 4 साल पूरा होने पर बधाई

जौनपुर: शिक्षकों ने दी बधाई।चार साल बेमिसालजिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉक्टर गोरखनाथ पटेल को जनपद में अपना 4 वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर बेसिक शिक्षकों ने बधाई दी।सुबह से ही मोबाइल पर बधाई के संदेश भेजें जाने लगे। कार्यालय में देर शाम तक शिक्षकों ने चार वर्ष का कार्यकाल पूरा करने पर बधाई दी एवं बेसिक शिक्षा में उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई।

आपको बताते चलें कि डाक्टर गोरखनाथ पटेल ने अपनी विशिष्ट कार्य शैली से जनपद में अपनी एक अलग पहचान बना रखी है उनके द्वारा किए जा रहे हैं बेसिक शिक्षा को नया आयाम दे रहे हैं। देर शाम शिक्षकों ने एक सम्मान समारोह का आयोजन किया, संबोधित करते हुए एआरपी एसोसिएशन उ प्र के पूर्व प्रदेश मंत्री ;शिक्षक नेता प्रशांत मिश्रने कहा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की उत्कृष्ट नेतृत्व क्षमता , संवेदनशीलता हम सभी को प्रेरित करती रहेगी। बधाई देने हेतु राजू ऋषिता,शैलेन्द्र पाल, श्रीपाल यादव, विनोद सिंह, अनिल यादव, राकेश सिंह , राजमणि यादव ,मो तलहा,अरशद कमाल आदि रहे।

यह भी पढ़े। JAUNPUR NEWS: परसनी फीटर पर विद्युत आपूर्ति बंद,किसान परेशान

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version