Home उत्तर प्रदेश जौनपुर खेतासराय पुलिस ने पीस कमेटी सदस्यों के साथ की फ़्लैग मार्च

खेतासराय पुलिस ने पीस कमेटी सदस्यों के साथ की फ़्लैग मार्च

0

बलवा ड्रिल अभ्यास, जनता में विश्वास, अपराधियों में भय

खेतासराय (जौनपुर),03 अप्रैल:- खेतासराय पुलिस ने गुरुवार को सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने के और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाएं रखने के लिए बलवा ड्रिल (दंगा नियंत्रण अभ्यास) किया। पुलिस अधीक्षक जौनपुर डॉ. कौस्तुभ के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव के मार्गदर्शन और क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में इस अभ्यास को अंजाम दिया गया।

खेतासराय पुलिस ने पीस कमेटी सदस्यों के साथ की फ़्लैग मार्च

थानाध्यक्ष खेतासराय रामाश्रय राय के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया गया, जिन्होंने अलग-अलग स्थानों पर फ़्लैग मार्च किया। जिसमें चौकी कस्बा खेतासराय में थानाध्यक्ष स्वयं पीस कमेटी सदस्यों के साथ कस्बा में फ़्लैग मार्च कर शांति व्यवस्था बनाएं रखने का अपील किया। जबकि चौकी मानीकला में प्रभारी शैलेन्द्र राय और गुरैनी बाजार में हल्का प्रभारी विद्यासागर सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल ने फ्लैग मार्च किया।

अभियान का मुख्य उद्देश्य जनता में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ाना और असामाजिक तत्वों में भय उत्पन्न करना था, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस ने आमजन से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस को दें। पुलिस प्रशासन ने आश्वस्त किया कि क्षेत्र में शांति और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए जा रहे हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version