Friday, November 14, 2025
Homeक्राइमजिले में बढ़ते अपराध के प्रति,महिला पुलिस कर्मियों ने बालिकाओं को किया...

जिले में बढ़ते अपराध के प्रति,महिला पुलिस कर्मियों ने बालिकाओं को किया जागरूक

Jaunpur News : महिला पुलिस कर्मियों ने बालिकाओं को बढ़ते अपराध के प्रति किया जागरूक

जौनपुर। महिला सुरक्षा व सशक्तिकरण हेतु मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत पुलिस दने महिलाओं एवं बालिकाओं को किया गया जागरूक –

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित “मिशन शक्ति फेज-5.0” के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देशन में जनपद के सभी थानों पर गठित मिशन शक्ति टीमों एवं एंटी रोमियो स्क्वॉड द्वारा व्यापक जनजागरूकता अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत महिला पुलिसकर्मियों तथा मिशन शक्ति टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों के प्रमुख बाजारों, कस्बों, शिक्षण संस्थानों, चौराहों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थलों पर जाकर महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकारों, कल्याणकारी योजनाओं और सुरक्षा संसाधनों के प्रति जागरूक किया।

जिले में बढ़ते अपराध के प्रति,महिला पुलिस कर्मियों ने बालिकाओं को किया जागरूक
Oplus_131072

🔸 प्रमुख बिंदु:
महिला सशक्तिकरण से जुड़ी प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी गई: मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना निराश्रित महिला पेंशन योजना
राष्ट्रीय पोषण मिशन मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
आयुष्मान भारत योजना

महिला सुरक्षा हेतु हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई एवं पंपलेट वितरित किए गए:-*
वीमेन पावर लाइन – 1090
महिला हेल्पलाइन – 181
पुलिस आपात सेवा – 112
सीएम हेल्पलाइन – 1076
स्वास्थ्य सेवा – 102
एम्बुलेंस – 108
साइबर हेल्पलाइन – 1930

सहभागिता एवं संवाद:-
अभियान के दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने आमजन विशेषकर युवतियों एवं महिलाओं से सीधा संवाद स्थापित कर उन्हें यह संदेश दिया कि किसी भी प्रकार की असुविधा या उत्पीड़न की स्थिति में वे निःसंकोच पुलिस से संपर्क करें। उपस्थित नागरिकों ने पुलिस की इस पहल की सराहना की और ऐसे कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की मांग भी की।

जिले में बढ़ते अपराध के प्रति,महिला पुलिस कर्मियों ने बालिकाओं को किया जागरूक

जनपद पुलिस की प्रतिबद्धता जनपद जौनपुर पुलिस द्वारा यह जागरूकता अभियान मिशन शक्ति के तहत निरंतर जारी रहेगा, ताकि समाज में महिला सुरक्षा को लेकर सकारात्मक वातावरण एवं जनसहभागिता को और अधिक सशक्त बनाया जा सके।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments