दरोगा और हेड कांस्टेबल ने पत्रकार से किया दुर्व्यहार, पीड़ित ने पुलिस कप्तान से मिलकर कार्यवाई की मांग की
शाहगंज(जौनपुर) स्थानीय कोतवाली परिसर में समाचार संकलन करने पहुंचे एक हिंदी दैनिक अखबार के पत्रकार के साथ कोतवाली के एक दरोगा और हेड कांस्टेबल ने पत्रकार के साथ दुर्व्यहार किया।और थाने में दोबारा आने पर फर्जी मुकदमा लाद कर ज़िन्दगी भर जेल में सड़ाने की भी धमकी दी।डरा सहमा पीड़ित पत्रकार ने एसपी से मिलकर मामले की जांचकर कार्यवाई की मांग की।
जानकारी के अनुसार कोतवाली अंतर्गत ग्राम खरौना निवासी विशाल सोनी पुत्र अशोक सोनी एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र में शाहगंज संवाददाता हैं।विशाल सोनी मंगलवार को एसपी डॉ कौस्तुभ के कार्यालय पहुंच कर एक प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया की कोतवाली शाहगंज में तैनात एसआई प्रदीप सिंह और हेड कांस्टेबल जितेंद्र पाण्डेय ने एक मारपीट के मामले में बीते रविवार को समाचार संकलन के लिए पहुंचा था। जहां एक लहूलुहान व्यक्ति फर्स पर पड़ा हुआ था।जिसका वीडियो इंटरनेट पर भी बहुत वायरल हुआ था।उसी झल्लाये एसआई प्रदीप सिंह और हेड कांस्टेबल जितेंद्र पाण्डेय ने प्रार्थी को भद्दी भद्दी गालियां दी।और कहा की अगर दोबारा अगर थाने में दिखे तो फर्जी मुकदमे फसाकर ज़िन्दगी जेल में सड़ाएंगे।प्रार्थना पत्र में आगे कहा की उस वक्त थाना परिसर में काफी लोग थे।जिससे उसे मानसिक आघात और घटना की जानकारी होने पर वह और उसका परिवार बहुत डरा सहमा है।फिलहाल अब देखना यह है की पुलिस कप्तान क्या कार्यवाई करते हैं।जिससे लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ की गरिमा बची रहे।और एक पत्रकार अपना काम निष्पक्षता और निडर होकर कर सके।