Home उत्तर प्रदेश जौनपुर पीयू में कैमरा लगाने को लेकर कर्मचारियों के विरोध पर उठे सवाल

पीयू में कैमरा लगाने को लेकर कर्मचारियों के विरोध पर उठे सवाल

0

पीयू में कैमरा लगाने को लेकर कर्मचारियों के विरोध पर उठे सवाल

  • 70 से अधिक कर्मचारियों ने कुलपति को दिया ज्ञापन

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन के कार्यालयो में कैमरा लगाने को लेकर कर्मचारियों ने विरोध कर दिया और इस बारे में 70 से अधिक कर्मचारियों ने कुलपति को ज्ञापन देकर कैमरे को निजता का उल्लंघन बताया है। जिस पर सवाल भी उठने लगे हैं कि कर्मचारियों को पारदर्शिता से नहीं भागना चाहिए।

बता दें कि विश्वविद्यालय परिसर में क्लास रूम से लेकर तमाम भवनो मार्गो पेड़ो पर भी कैमरा की स्थापना की जा रही है । जिसमें करीब 800 से अधिक कैमरे लगाए जा चुके हैं। इस दौरान प्रशासनिक भवन के लगभग सभी विभागों व कार्यालयो में कैमरे लगाने के लिए कुलपति प्रो वंदना सिंह ने निर्देश दिया। जिसका कर्मचारियों ने निजता का उल्लंघन बताते हुए कैमरा लगाने का विरोध कर दिया और इस संबंध में 70 से अधिक कर्मचारियों ने कुलपति को ज्ञापन देकर कैमरा न लगाने की मांग की ।

कर्मचारियों के इस विरोध को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं ? जहां एक और कुलपति प्रो वंदना सिंह भय मुक्त परिसर वातावरण भ्रष्टाचार का निवारण ,अपराध पर अंकुश लगाने, किसी छात्र का शोषण न हो, अपराधिक गतिविधियां संचालित ना हो ,अनुशासन बना रहे। इसका हवाला देते हुए परिसर में कैमरा सैकड़ो की संख्या में लगाए गए । जब प्रशासनिक भवन के तमाम विभागों का कार्यालयो में कैमरा लगाने के लिए तैयारी शुरू हुई तो कर्मचारियों ने विरोध किया। कर्मचारियों का कहना है कि सीसीटीवी कैमरे लगाना भारतीय संविधान अनुच्छेद- 21 के तहत दिए गए निजता के अधिकार का उल्लंघन है । इसमें कर्मचारियों की भी सहमति लेना आवश्यक था। कर्मचारियों की इस विरोध से अधिकारियों शिक्षकों ने भी सवाल खड़े कर दिए हैं कि अगर कर्मचारियों का काम साफ सुथरा अनुशासनिक है और समय से वह आते जाते हैं तो कैमरा लगाने का विरोध नहीं होना चाहिए। यह विरोध उनकी दोहरी मानसिकता को झलकाता है। कुलपति के इस कदम से कार्यालय मे पारदर्शिता का माहौल बनेगा। कर्मचारी नेताओं का कहना है कर्मचारियों पर भरोसा करना चाहिए। जबकि कुलपति विश्वविद्यालय के वातावरण को पारदर्शी बनाना चाहती हैं ।जिससे कहीं किसी प्रकार की शिकायत ना मिले। कर्मचारियों को विरोध को लेकर भी लोगों ने सवाल खड़े कर दिए हैं। जब कर्मचारी साफ सुथरा काम करते हैं तो उनको इसका विरोध नहीं करना चाहिए। कुलपति ने सभी कार्यालय विभागों में कैमरा लगाने का जोर दिया है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version