Home Politics बरजी खुंशापुर निवासी अशोक यादव बने S युवजन सभा के जिलाध्यक्ष

बरजी खुंशापुर निवासी अशोक यादव बने S युवजन सभा के जिलाध्यक्ष

0
बरजी खुंशापुर निवासी अशोक यादव बने S युवजन सभा के जिलाध्यक्ष

जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की अनुमति से समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष अरविन्द गिरी ने जौनपुर से अशोक यादव नायक पुत्र गिरजाशंकर यादव निवासी बरजी खुंशापुर, बक्शा को युवजन सभा के जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी है। इस मौके पर अशोक नायक ने कहा कि राष्ट्रीय नेतृत्व ने जिम्मेदारी देकर एक गांव के किसान के बेटे पर जो विश्वास जताया है, पूरी निष्ठा से उस भरोसे पर उतरने का प्रयास करूंगा।

आपने इतनी बड़ी जिम्मेदारी इन मुश्किल समय में जिस भरोसे व उम्मीद के साथ मेरे कंधों पर डालकर यूथ विंग की कमान सौंपी है, हम उस भरोसे व उम्मीद पर मजबूती के साथ पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ पूर्ण करने का प्रयास करूंगा। नौजवानों को एक नई ताकत देकर सबके सहयोग से दल व अपने नेता के हाथों को मजबूत बनाने का कार्य करूंगा। इस मौके पर बधाई देते हुए समाजवादी कुटिया के संस्थापक ऋषि यादव ने कहा कि शिवशंकर जी बहुत ही ईमानदार और मेहनती व्यक्ति है। इससे पार्टी को बहुत मजबूती मिलेगी। पदाधिकारी नामित होने पर प्रदेश के साथ जिले एवं गाँव वालों में भी खुशी की लहर है। इस मौके पर नितिन सैफई, उमेश दिलेर, सतीश मौर्य, धर्मेन्द्र, गोलू, शुभम, मैन बहादुर नाविक, विकास प्रधान, अभिषेक राजू सभासद आदि ने बधाई दी है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version