JAUNPUR NEWS जौनपुर ( खेतासराय ) बाल वैज्ञानिकों ने बिखेरी अपनी प्रतिभा क्षेत्र के मानीकलां में स्थित महर्षि दयानंद इण्टर कॉलेज में गुरुवार को बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें बाल वैज्ञानिकों की प्रतिभा को देखने को मिली। बच्चों में वैज्ञानिक सोच को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बाल वैज्ञानिकों ने प्रोजेक्ट के माध्यम से सबका ध्यान आकर्षित किया। जिसमें छात्र नितेश गुप्ता ट्रैक्टर का प्रोजेक्ट, मोहम्मद सैफ का कूलर, प्रियांशु बिन्द का पंखा जानकी विश्वास का घर, इस्मा खातून का सौरमण्डल, राबिया का पर्यावरण संरक्षण, सुमइय्या का घर, निशा का साक्षात ज्वालामुखी का प्रोजेक्ट प्रस्तुत कर उसके बारे में अतिथियों को विस्तार से बताया। छात्रों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा, नब्या का तिरंगा प्रोजेक्ट रैनअलार्म, टेलीफोन, कंप्यूटर, लैपटॉप, रैनअलार्म, सूक्ष्मदर्शी, पर्यावरण संरक्षण, जल का महत्व आदि तमाम प्रोजेक्ट देखने को मिला। बाल विज्ञान प्रदर्शनी निरीक्षण टीम ई-मैक्स कंप्यूटर एजूकेशन के मैनेजर मो. हसन और उनकी टीम में शामिल अखिलेश, सबरखा, सपना, डायरेक्टर सौरभ आनन्द, डॉ. विशाल कुमार यादव और मौलाना आरिफ शामिल रहे। इस दौरान बच्चों का मेहनत और लगन को देखते हुए एमडी ने कहा कि तुम्हारी कल्पना और रचनात्मकता तुम्हारी सफलता की कुंजी है,।

उन्हें विकसित करो,आप सब का प्रयास और उत्साह अपने लक्ष्यों तक जरूर पहुचायेंगे, बस विश्वास रखों और मेहनत करों। कार्यक्रम में विशाल यादव ने कहा कि बच्चों का टैलेंट देखकर अचंभित हूँ, इन प्रोजेक्ट को बनाने में बड़ी मेहनत की है एक दिन जरूर सफल होंगे। सौरभ आनंद ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा ऐसे शिक्षकों के सानिध्य में बच्चे जरुर अपना लक्ष्य हासिल करेंगे, बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं है बस उन्हें तारासने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक श्री हरविलास गुप्त ने किया। अंत में प्रबंधक साहू जयप्रकाश गुप्त ने कहा कि उन्होंने बताया बच्चों के शिक्षा के साथ शारीरिक, बौद्धिक विकास, वैज्ञानिक सोच तर्क-वितर्क वाद-विवाद प्रतियोगिता, खेलकूद, प्रतियोगी परीक्षा, बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु शिक्षा से संस्कार तक ज्ञान के लिए संस्था प्रतिबद्ध है। इन कार्यों को बखूबी निभाने वाले हमारे सहयोगी शिक्षक हरिविलास गुप्त, गिरधारी यादव, जयंत कुमार आस्थाना, प्रधानाचार्य कृष्ण शर्मा, मुकेश चौरसिया, अम्बिका प्रसाद यादव, कामता प्रसाद यादव, राम अजोर, अंजू बौद्ध, सविता मौर्य, अनीता देवी, शबीला, आयेशा आदि ने बच्चों को प्रेरित कर उनकी प्रतिभा निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। सभी सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।