Home Blog

महिलाओं के लिये मुफ्त ब्यूटी पार्लर कोर्स की हुई शुरुआत

जौनपुर। महिलाओं के लिये मुफ्त ब्यूटी पार्लर कोर्स की हुई शुरुआत जेसीआई जौनपुर युवा द्वारा अध्यक्ष आकाश केशरवानी की अध्यक्षता में नगर के जेसीज चौराहा स्थित ब्यूटी केयर में महिलाओं के लिये मुफ्त ब्यूटी पार्लर कोर्स की शुरुआत की। इस मौके पर अध्यक्ष आकाश केशरवानी ने बताया कि जेसीआई जौनपुर युवा द्वारा यह कार्यक्रम जरूरतमंद महिलाओं को स्वावलम्बी बनाने के लिए शुरू किया गया जो निरंतर अंतराल पर चलता रहेगा। इस कड़ी में उपस्थित मण्डल जेकॉम चेयरमैन गौरव सेठ ने संस्था द्वारा किए गए कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाते हैं और इस प्रकार के कार्यक्रम को और आगे बढ़ना चाहिए।

इस अवसर पर ब्यूटी केयर की संचालिका और लेडी जेसी चेयरपर्सन आंचल जायसवाल ने बताया कि यह कोर्स एक बैच के लिये 21 दिन का होगा जिसमें महिलाओं को मेकअप कोर्स मुफ्त में सिखाया जायेगा। इस अवसर पर उपाध्यक्ष आबिश इमाम, अवनीश केशरवानी, राहुल प्रजापति, अध्याय संपादिका जूही वर्मा, निदेशक नितेश साहू आदि उपस्थित रहे। सचिव मोहित श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़े : पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बन रहे मतगणना स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण 

जौनपुर में थर्ड जेंडर के माध्यम से मतदाताओं को किया गया जागरूक

जौनपुर : थर्ड जेंडर ने गीत-घर आजा परदेसी, तेरा वोट बुलाए रे, सहित कई गीत गाकर मतदान हेतु किया प्रेरितस्वीप आइकॉन थर्ड जेंडर काजल किन्नर लोगों को मतदान के लिए कर रही जागरुक  लोकसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के निर्देशन में लगातार मतदाता जागरुकता अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में नई पहल करते हुए जौनपुर के लिए थर्ड जेंडर काजल किन्नर को स्वीप आईकॉन बनाया गया है। जो अपनी टीम के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक कर रही हैं। मतदाताओं के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए इनके माध्यम से सभी का ध्यान आकर्षित किया गया है।


चुनाव डिस्ट्रिक्ट आइकॉन बनने के बाद काजल किन्नर, चांदनी किन्नर व रानी किन्नर अपनी टीम के साथ बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रही हैं। ये किन्नर टीम घर-घर पहुंचकर महिला, पुरुष, दिव्यांग सहित सभी लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक कर रही हैं। इसके साथ ही पहली बार वोटिंग के लिए उत्साहित युवाओं को भी प्रेरित कर रही है।
सोमवार को जनक कुमारी इन्टर कालेज में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें उक्त किन्नर टीम द्वारा अपने अन्दाज मे कई गीत गाकर व नृत्य करते हुए लोगों को मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। गीत के बोल- घर आजा परदेसी- तेरा वोट बुलाये रे। जागो रे जागो मतदाता। ले तो आए हो हमें सपनो के गाँव में। तुम आये तो आया मुझे याद, गली में आज चांद निकला आदि गाने गाकर सभी को वोट करने हेतु प्रेरित किया।


इस अवसर पर डिस्ट्रिक्ट आइकॉन काजल किन्नर ने सभी लोगों को मतदान करने के लिये प्रोत्साहित करते हुए समझाया कि मतदान के दिन सबसे पहले वे सभी अपने बूथ पहुंचें, साथ ही एक सच्चे भारतीय नागरिक होने का फर्ज निभाते हुए वोट जरूर करें। उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए उन्हें आइकॉन बनाया गया है, इससे वो काफी उत्साहित हैं और उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है। इसलिए लोगों को मतदान करने के लिये जागरूक कर रही हैं, सभी लोग उनका सहयोग भी कर रहे हैं।


 चांदनी किन्नर ने कहा कि हम लोग शादी वाले घरो व जिनके घर बच्चे पैदा हुए हैं व अन्य घरों में जा रहे हैं शुभकामनाएं देते हैं और लोगों को मतदान के लिये जागरुक कर रहे हैं, और सभी लोगो को वोट करने के लिए भी कह रहे है। उन्होंने सभी मतदाताओं से अपील किया कि 25 मई को अपना वोट जरुर करें।


जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डा0 गोरखनाथ पटेल ने उपस्थित लोगों को मतदान की शपथ दिलाई और कहा कि महिला, पुरुष, तृतीय लिंग व दिव्यांग सहित सभी मतदाता हमारे लोकतंत्र की ताकत है। मतदाता जागरूकता में आप लोगो का योगदान निश्चित रूप से हर वर्ग के मतदाताओं को मतदान के लिए प्रेरित करेगा।आभार प्रधानाचार्य डा0 जंगबहादुर सिंह ने व संचालन जिला स्वीप कोआर्डिनेटर सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा ने किया। इस अवसर पर शिवानी किन्नर,करीना किन्नर, विपनेश श्रीवास्तव, बृजेन्द्र प्रसाद व अभिषेक, सहित शिक्षक, शिक्षिकाएं छात्र, छात्राएं आदि उपस्थित रहे।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय में बन रहे मतगणना स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण 

वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन केंद्र में बने मतगणना स्थल का डीएम ने किया निरीक्षण 

जौनपुर :लोकसभा सामान्य निर्वाचन  को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु 73-जौनपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक सी०बी० बलात और सामान्य प्रेक्षक संसदीय क्षेत्र मछलीशहर के.लीलावती, जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार माँदड़ के द्वारा वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मूल्यांकन केंद्र में बने मतगणना स्थल और पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण किया गया।  

ईवीएम कमीशनिंग कार्य के निरीक्षण के दौरान निर्देशित किया कि ईवीएम कमीशनिंग कार्य निर्वाचन का महत्वपूर्ण कार्य है, इसे पूरी ईमानदारी और तत्परता के साथ करें। इस दौरान स्ट्रांग रूम कवरेज हेतु सी.सी.टी.वी कैमरे की जानकारी ली गयी और कहा गया कि सभी सीसीटीवी कैमरे 24 घंटे संचालित रहे इसे अनिवार्य रूप से सुनिश्चित कर लिया जाए।  

 प्रेक्षकगण के द्वारा स्ट्रांग रूम, पार्किंग स्थल सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी ली गई और सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए गए। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट इशिता किशोर, मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम अक्षयवर चौहान सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े ; JAUNPUR: मनरेगा पंचायत मित्र आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या

PM MODI 16 मई को जौनपुर आएंगे T.D कालेज के मैदान मे हुआ भूमि पूजन  

PM MODI IN JAUNPUR जौनपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 16 मई को आएंगे जौनपुर जनसभा को लेकर टी डी कालेज मे हुआ भूमि पूजन भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी आमोद सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की रैली को लेकर भूमि पूजन हुआ लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह और जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने भूमि पूजन किया। पं रजनीकांत द्विवेदी और विपिन द्विवेदी ने हवन कराया। इसके साथ ही रैली की तैयारियां तेज हो गईं।

जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने बताया कि आगामी 16 मई को सुबह 10 बजे PM MODI जौनपुर की जनता को सम्बोधित करेंगे। रैली में लाखों की भीड़ पीएम को सुनने के लिए उमड़ रही है और कार्यकर्ताओं में उत्साह है। मोदी जी के नेतृत्व मे धारा 370 हटी और किसी प्रकार का कोई बवाल नहीं हुआ। सपा, बसपा कांग्रेस के लोग राम मन्दिर पर सवाल खड़े कर रहे हैं ये लोग नही चाहते थे कि भगवान राम टेंट से बाहर निकलकर मंदिर में पहुंचे।

पूजन-हवन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कृपाशंकर सिंह ने कहा कि जौनपुर जिले में रैली बहुत महत्वपूर्ण है। डबल इंजन की सरकार ने प्रदेश और देश में विकास के नए आयाम बने हैं। PM MODI और सीएम योगी के नेतृत्व में भव्य राम मंदिर बनकर तैयार हो गया है। जौनपुर का चहुंमुखी विकास करने का आश्वासन दिये और कहा कि कार्यकर्ता के दम पर ही चुनाव लड़ा जाता है और भाजपा के कार्यकर्ता मेहनत कर रहे हैं। बस इसे मंजिल तक पहुंचाना है और विजय पताका लहरानी है।

यह भी पढ़े : आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों APO को सौपा ज्ञापन  

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने BJP प्रत्याशी के समर्थन में किया वोट की अपील

जौनपुर :अखिल भारतीय कायस्थ महासभा उप्र के प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव जी द्वारा भाजपा प्रत्याशी की समर्थन घोषणा के बाद लखनऊ ट्रांस गोमती इकाई द्वारा लोकसभा भाजपा प्रत्याशी आदरणीय राजनाथ सिंह जी व विधानसभा उप चुनाव लखनऊ पूर्व से प्रत्याशी ओपी श्रीवास्तव जी के समर्थन में होटल जयति इन इन्दिरा नगर में सभा आयोजित कर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से विजई बनाने की अपील की गई।इस अवसर पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के माननीय राष्ट्रीय महामंत्री आदरणीय विश्वविमोहन कुलश्रेष्ठ , केपी ट्रस्ट प्रयागराज के अध्यक्ष व अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिन्हा, प्रदेश अध्यक्ष डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव, महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष ऋतु खरे,मध्यसंभाग प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष सन्तोष निगम,प्रख्यात कवि आदरणीय सर्वेश अष्ठाना जी सहित अनेक गणमान्य लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए।


कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ इन्द्रसेन श्रीवास्तव जी ने समाज से शत प्रतिशत मतदान का आवाहन करते हुए कहा कि भाजपा ही देश को प्रगति के रास्ते पर ले जा सकती विपक्षी गठबंधन के सत्ता में आने पर देश का नुकसान होगा। हमारे साथ अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के आईटी सेल प्रदेश प्रभारी श्री सुबीर सेन,प्रदेश उपाध्यक्ष सुशील कुमार श्रीवास्तव जी, प्रदेश कोषाध्यक्ष आमोद श्रीवास्तव जी लखनऊ जिला अध्यक्ष मोहित श्रीवास्तव जी महिला जिला अध्यक्ष मिथिलेश श्रीवास्तव जी,श्री बी के श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।लखनऊ ट्रांस गोमती के यशस्वी अध्यक्ष आरके श्रीवास्तव जी की सशक्त टीम का कार्यक्रम में शानदार सहयोग रहा।

श्री माँ आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 29 वॉ स्थापना दिवस संपन्न

0

श्री माँ आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 29 वॉ वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस वं भव्य श्रृंगारोत्सव का हुआ आयोजन

जौनपुर । नगर के सिटी स्टेशन रेलवे क्रासिंग ओवर ब्रिज के निकट स्थित मां आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 29 वां वार्षिक मूर्ति स्थापना दिवस व भव्य श्रंगारोत्सव रविवार को सायंकाल बड़े धूम-धाम से मनाया गया। इस मौके पर मां काली का भव्य श्रंगार एवं मंदिर को फूल-मालाओं से सजाया गया। काली के दर्शन हेतु सुबह से लेकर देर रात तक दर्शनार्थियों दर्शन किए। सांय मन्दिर पर हवन पूजन एवं पूर्णाहूति में श्रद्धालुओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। इस मौके पर मंदिर के प्रबन्धक- पुजारी भगवती सिंह वागीश ने प्रवचन के दौरान भक्तों को बताया कि काली कलयुग की अधिष्ठाती पराशक्ति है। कलयुग में मां काली का दर्शन पूजन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती है।

श्री माँ आद्याशक्ति दक्षिणा काली मन्दिर का 29 वॉ स्थापना दिवस संपन्न


दक्षिणा काली मन्दिर पर आये हुये सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। सांयकाल भजन संध्या का शुभारम्भ मन्दिर के प्रबन्धक वागीश व ऑर्थो सर्जन डॉक्टर विनोद कुमार ने सभी गायक कलाकारों को चुनरी ओढ़ाकर किया।देवी जागरण में एक्टर व गायक जितेंद्र झा ने मां काली की मुरतिया बढ़ा निक लागेला एव बम बम बोल रहा है काशी गीत गाकर सभी लोगों को खूब नचाया और राष्ट्रीय भगवा वाहिनी की प्रदेश अध्यक्ष डॉ अंजना सिंह के नेतृत्व में महिलाओं की टीम ने एक से एक पचरा देवी गीत गाकर व नृत्य करके सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस मौके पर डॉ लाल जी प्रसाद अजय त्रिपाठी,वेद प्रकाश सिंह , सविता गुप्ता ,विभा सिंह, किरण सिंह ,गीता तिवारी, दल श्रृंगार विश्वकर्मा, विपिन सिंह,अमित निगम,अभिनव मिश्रा ,व रामपाल विश्वकर्मा उपस्थित रहें।कार्यक्रम का संचालन विक्रम गुप्ता ने किया। आये हुए लोगों का स्वागत सर्वेश सिंह व आभार वन्देश कुमार सिंह ने वक्त किया।

शाहगंज:बस की चपेट में आने से स्कूटी सवार छात्रा की दर्दनाक मौत

SHAHGANJ ACCIDENT [जौनपुर ] शाहगंज में सोमवार सुबह हुए सड़क हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई । छात्रा स्कूल से स्कूटी पर बैठकर घर वापस लौट रही थी । स्थानीय लोगों ने उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया । पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है ।

जानकारी के मुताबिक अक्खीपुर गांव के धर्मेंद्र यादव की बेटी प्रियंका यादव शाहगंज खुटहन रोड स्थित सरस्वती ज्ञान मंदिर में पढ़ती थी । सोमवार को छुट्टी के बाद वो स्कूटी के जरिए घर वापस लौट रही थी । स्कूटी पर उसकी चचेरी बहन साक्षी भी बैठी थी । बताते हैं कि उसकी स्कूटी अंबेडकर मूर्ति के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार प्राइवेट बस की चपेट में आ गई । हादसे में छात्रा के चेहरे और सिर पर गंभीर चोट आई ।

आनन फानन में स्थानीय लोगों ने छात्रा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने छात्रा को मृत घोषित कर दिया । छात्रा की मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया । प्रधानाचार्य ने बताया कि छात्रा छुट्टी के बाद घर लौट रही थी और तेज रफ्तार प्राइवेट बस की चपेट में आ गई । पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और आगे की कार्यवाही में जुटी है ।

आशुतोष श्रीवास्तव की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों APO को सौपा ज्ञापन  

खेतासराय (जौनपुर) आशुतोष श्रीवास्तव की  हत्या से नाराज हुए पत्रकार शाहगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित सबरहद गांव निवासी आरटीआई कार्यकर्ता, मनरेगा रोजगार सेवक ,न्यूज़ पोर्टल के पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव के ऊपर बदमाशों ने इमरानगंज में खुलेआम ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर मौत के घाट उतार दिया। जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना के बाद पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त हो गया।

कोतवाल को निलंबित और सीओ को हटाने की किया मांग

शाहगंज पत्रकार संघ के उपाध्यक्ष अज़ीम सिद्दीकी (पत्रकार) के नेतृत्व में पत्रकार की हुई हत्या की घटना की निंदा किया गया और जिलाधिकारी सम्बंधित पाँच सूत्रीय मांग को खण्ड विकास अधिकारी का सौंपा हुए मांग किया है कि अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो, परिवार को मुआवजा सहित एक सरकारी नौकरी, घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस कोई कोई ठोस कदम नहीं उठाया जो घोर लापरवाही है जिसके कारण कोतवाल शाहगंज को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाएं और सीओ शाहगंज को हटाया जाएं, मृतक परिवार को सुरक्षा मुहैया कराई जाएं,36 घण्टे के अंदर दोषियों की गिरफ्तारी हो। इस दौरान पत्रकार विवेक श्रीवास्तव,मजय श्रीवास्तव, फहीम अहमद, राकेश शर्मा, जय प्रकाश गुप्ता,औरंगजेब खान समेत आदि लोग मौजूद रहे।

जौनपुर लोकसभा चुनाव में सुर्खियों में रहने वाले समाज विकास क्रांति पार्टी के अशोक सिंह एक बार फिर सुर्खियों में

जौनपुर। अपने अलग अंदाज से जौनपुर लोकसभा चुनाव में सुर्खियों में रहने वाले समाज विकास क्रांति पार्टी के अशोक सिंह एक बार फिर अपने अंदाज से सुर्खियों में आ गए। अशोक सिंह ने बैलगाड़ी से अपना नामांकन पत्र तो दाखिल किया ही था लेकिन अब चुनाव प्रचार भी बैलगाड़ी पर बैठ कर करते नजर आ रहे है।


रास्ट्रीय अध्यक्ष हुसैनाबाद से बैलगाड़ी से निकले अशोक सिंह की रैली कुत्तूपुर तक जाने वाली थी लेकिन बीच में ही सद्भावना पुल पर उन्होंने अपनी रैली को रद्द कर दिया। दरसल जैसे ही अशोक सिंह को पता चला कि शाहगंज में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मारकर हत्या कर दी गई, उस घटना से आहत अशोक सिंह ने अपनी रैली को बीच में ही समाप्त कर दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त है,एक पत्रकार को गोलियों से भून दिया गया ऐसे ही किसी दिन मेरे ऊपर भी हमला हो सकता है क्योंकि भाजपा के प्रत्याशी को मुझसे अपनी हार का डर है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मायावती को मिलाकर धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट कटवाया है ,भाजपा को अपनी हार का डर है।

यूपी में कानून व्यवस्था ध्वस्त : अशोक सिंह

0


पत्रकार की हत्या से दुखी अशोक सिंह ने रद्द की अपनी रैली


जौनपुर। शाहगंज कोतवाली क्षेत्र में पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की दिनदहाड़े हुए हत्या से आहत समाज विकास क्रांति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अशोक सिंह ने अपनी दिन भर की सारी रैलियों को रद्द कर दिया। गौरतलब हो कि चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए सभी दलों के लोग धूप में पसीना बहाते नजर आ रहे है, लेकिन अशोक सिंह अलग अंदाज में चुनाव प्रचार कर सुर्खियों में बने है। बैलगाड़ी से नामांकन कर सुर्खियों में आए अशोक सिंह ने रविवार को बाइक रैली निकाली। सोमवार को फिर अशोक सिंह अपनी पत्नी और समर्थकों के साथ बैलगाड़ी पर बैठ कर प्रचार करते नजर आए।

हुसैनाबाद स्थित केंद्रीय कार्यालय से बैलगाड़ी पर सवार अशोक सिंह की रैली सद्भावना पुल होते हुए कुत्तूपुर तिराहे पर जा कर समाप्त होने वाली थी लेकिन जैसे ही उनको पता चला कि पत्रकार आशुतोष श्रीवास्तव की गोली मार कर हत्या कर दी है, तो उन्होंने बीच में ही अपनी रैली को समाप्त कर दिया।

उन्होंने कहा कि भाजपा राज में कानून व्यवस्था ध्वस्त है, एक पत्रकार को गोलियों से भून दिया गया। ऐसे ही किसी दिन मेरे ऊपर भी हमला हो सकता है, क्योंकि भाजपा के प्रत्याशी को मुझसे अपनी हार का डर है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने मायावती को मिलाकर धनंजय सिंह की पत्नी का टिकट कटवाया है, भाजपा को अपनी हार का डर है।