Home उत्तर प्रदेश जौनपुर समर कैंप का भव्य समापन: बच्चों की प्रतिभा को मिला सम्मान

समर कैंप का भव्य समापन: बच्चों की प्रतिभा को मिला सम्मान

0
Oplus_131072

बीईओ विपुल कुमार उपाध्याय ने प्रतिभाशाली बच्चों को किया सम्मानित

जौनपुर:- बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार पूर्व माध्यमिक विद्यालयों में आयोजित समर कैंप का समापन समारोह सोमवार को बीआरसी परिसर में हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) विपुल कुमार उपाध्याय ने विभिन्न शैक्षिक एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन किया। समर कैंप का आयोजन क्षेत्र के उत्कृष्ट विद्यालयों में स्थान प्राप्त पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोसाईंपुर में किया गया था,।

जिसका संचालन प्रधानाध्यापक वीरेंद्र प्रताप के नेतृत्व में सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। कैंप के लिए नामित अनुदेशक तारा देवी एवं शिक्षामित्र सुषमा दुबे के मार्गदर्शन में लगभग 30 बच्चों ने भाग लिया। बच्चों ने चार्ट निर्माण, चित्रकला, कविता पाठ, कहानी लेखन, समूह चर्चा एवं खेलकूद जैसी विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों में प्रतिभा का प्रभावशाली प्रदर्शन कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

समर कैंप का भव्य समापन: बच्चों की प्रतिभा को मिला सम्मान

बीईओ ने बच्चों की प्रतिभा की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजनों से बच्चों की रचनात्मक क्षमताओं को निखारने में मदद मिलती है। उन्होंने विद्यालय की गतिविधि-आधारित शैक्षणिक योजनाओं और शिक्षण परिवेश की भूरि-भूरि प्रशंसा की, समारोह में ग्राम प्रधान अजीत कुमार यादव, विद्यालय प्रबंध समिति के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह, प्रेम प्रकाश विश्वकर्मा, भानुप्रताप मिश्रा सहित अनेक अभिभावक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी बच्चों को मिष्ठान्न एवं मौसमी फल आम वितरित किए गए।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version