Home उत्तर प्रदेश जौनपुर 17,18,19 जुलाई को विद्युत विभाग द्वारा मेगा कैंप लगाया जाएगा 

17,18,19 जुलाई को विद्युत विभाग द्वारा मेगा कैंप लगाया जाएगा 

0
17,18,19 जुलाई को विद्युत विभाग द्वारा मेगा कैंप लगाया जाएगा 

विद्युत विभाग द्वारा 17, 18 एवं 19 जुलाई को किया जायेगा मेगा कैम्प का आयोजन

JAUNPUR NEWS जौनपुर: उत्तर प्रदेश  पावर कारपोरेशन लि० द्वारा प्रदेश के सभी जिलों के सभी खण्डों पर 17, 18 एवं 19 जुलाई को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक मेगा कैम्प का आयोजन होगा। जिसमें सभी प्रकार की शिकायतों जैसे- बिल रिवीजन,खराब मीटरों की जगह नये मीटर का प्रतिस्थापन, गलत बिलों का संशोधन, विघा परिवर्तन किये जायेगें, बिल से सम्बन्धित व अन्य शिकायतों का पंजीकरण व निस्तारण के कार्य सम्पादित किये जायेंगे।

Mega camp will be organized by the Electricity Department on 17,18,19 July in jaunpur अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम जौनपुर ने बताया  कि इसके साथ ही, जो भी उपभोक्ता अपनी शिकायत लेकर आयेगा उसे 1912 हेल्पडेस्क पर अंकित कराया जायेगा एवं उपभोक्ता को उसकी रसीद उपलब्ध करायी जायेगी एवं जो शिकायत मौके पर निस्तारित हो सकती है, उसे तत्काल निस्तारित करा दिया जायेगा एवं जो शिकायतें रह जायेंगी उन्हें एक सप्ताह के अन्दर निस्तारण कर दिया जायेगा। जनपद के विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम के अन्तर्गत विद्युत वितरण खण्ड-जौनपुर नगर पता-132 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र, मोहल्ला-कदम रसूल, हुसैनाबाद जौनपुर एवं विद्युत वितरण खण्ड-केराकत ग्रामीण, पता-132 के०वी० विद्युत उपकेन्द्र मोहल्ला कदम रसूल हुसैनाबाद, जौनपुर एवं विद्युत वितरण खण्ड-बक्सा पता मोहल्ला मियांपुर निकट कलेक्ट्री कचहरी, जौनपुर पर 17, 18 एवं 19 जुलाई 2025 को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 05ः00 बजे तक कैंप आयोजित किया जायेगा। इसकी निगरानी हेतु अधीक्षण अभियन्ता विद्युत वितरण मण्डल-प्रथम को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़े :  JAUNPUR ई-कवच लिंग में शिथिलता बरतने वाले अधिकारी का बाधित होगा वेतन

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version