JAUNPUR सुतौली संतोष यादव हत्याकांड में 3 गिरफ्तार 

0
41
JAUNPUR सुतौली संतोष यादव हत्याकांड में 3 गिरफ्तार 
JAUNPUR सुतौली संतोष यादव हत्याकांड

3 arrested in khuthan jaunpur Sutauli Santosh Yadav murder case

SANTOSH YADAV MURDUR UPDATE खुटहन जौनपुर:मोटरसाइकिल से बरसात का पानी -कीचड़ उछलने के कारण SANTOSH YADAV नामक युवक की हत्या के मामले में खुटहन पुलिस ने हत्या में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, खुटहन पुलिस का दावा है कि कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर हत्या करने वाले अभियुक्त को घटना के एक घण्टे के अन्दर तथा मुख्य अभियुक्त शैलेश व सह अभियुक्त सुरेन्द्र को दो घण्टे के अन्दर गिरफ़्तारी हुई l

प्राप्त जानकारी के मुताबिक खुटहन थाना क्षेत्र के गौसपुर बाजार के पास शनिवार की देर शाम मृतक संतोष यादव बाजार डीजल लेने जा रहे थे  रास्ते में बरसात का पानी था संतोष की बाइक से छींटा पड़ जाने से आरोपी आक्रोशित हो कर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया स्थानीय लोगों की माने तो शेखपुर सुतौली गांव निवासी संतोष यादव के बाइक की रफ़्तार तेज होने के चलते पानी का छींटा बगल खड़े गौसपुर निवासी चंन्द्रभान पर पड़ गया था उसके बाद दोनों में कहासुनी हो गई गाली गलौज के बाद संतोष डीजल लेकर जब वापस घर लौट रहा था तब चंद्रभान ने कुल्हाड़ी से सिर पर वार कर दिया जिसके चलते संतोष सड़क पर गिर पड़ा मौके पर पहुंचे लोगो ने बेहतर इलाज के लिए सीएचसी ले गए। जहां डाक्टरों ने संतोष की हालत को देखते हुए  जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय संतोष गंभीर अवस्था में पहोच तो गया मगर दुर्भाग्य से चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया l 

रविवार की सुबह jaunpur police ने प्रेस रिलीज के माध्यम से  यह बताया कि आवेदन प्रदीप यादव पुत्र जयनाथ यादव निवासी शेखपुर सुतौली  के द्वारा थाना खुटहन पर सूचना दी कि दिनांक 12 जुलाई को  विपक्षीगण द्वारा आवेदक के भाई संतोष यादव पुत्र जयनाथ निवासी शेखपुरा सुतौली थाना खुटहन उम्र करीब 35 वर्ष को मोटरसाइकिल से छिटा प़ड़ जाने कारण टंगाडी व कुल्हाड़ी से सर पर प्रहार किया गया, जिससे आवेदक के भाई सन्तोष यादव उपरोक्त की मृत्यु हो गयी जिसके सम्बन्ध में आवेदक की तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 195/2025 धारा 103/352/351(3) बीएनएस बनाम.शैलेश पुत्र रमेश चन्द्रभान पुत्र गुरूचरन सुरेन्द्र उर्फ सुख ई पुत्र चंद्रभान निवासीगण गौसपुर थाना खुटहन जनपद जौनपुर के विरुद्ध पंजीकृत हुआ ।

क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान ने बताया कि  मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित नामजद वांछित अभियुक्तों चंद्रभान पुत्र गुरूचरन निवासी गौसपुर थाना खुटहन ,सुरेन्द्र उर्फ सुक्खू पुत्र चंद्रभान निवासी गौसपुर थाना खुटहन शैलेश कुमार यादव उर्फ निलेश पुत्र रमेश को गिरफ्तार कर लिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here