मोटर साइकिल,बैटरी व इनवर्टर चोरी करने वाले गिरोह का
भंडाफोड़,चार चोर गिरफ्तार
JAUNPUR CRIME NEWS :जौनपुर पुलिस को कुछ चोरी के सामान मिले है केराकत पुलिस नें चेकिंग के दौरान चोरी के 4 अभियुक्तों को चोरी के समान के साथ गिरफ्तार किया है,बीती रात केराकत पुलिस ने बेलांव पुल पर वाहन चेकिंग करते समय दो अभियुक्तों के पास से एक चोरी की मोटर साइकिल व एक तमंचा व कारतूस के साथ गिरफ्तार कर पुछताछ के दौरान गिरोह के दो अन्य सदस्यो को देवकली से गिरफ्तार कर चोरी के एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेलेन्डर एक बैटरी ट्यूबलर एक स्टेपलाइजर एक इन्वर्टर व भिन्न भिन्न चोरियों के सामान की बिक्री से प्राप्त 10120 रुपये नगद के साथ गिरफ्तार किया गया।
केराकत पुलिस ने जिन लोगो को चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है उनमे अनुज चौहान पुत्र जयसिंह चौहान निवासी ग्राम पसेंवा थाना केराकत है दूसरा .राजकुमार चौहान पुत्र सूरज चौहान निवासी ग्राम पसेंवा थाना केराकत तीसरा चोर पिन्टू चौहान पुत्र मायाशंकर चौहान निवासी ग्राम पसेंवा चौथे का नाम सुमित चौहान पुत्र उमाशंकर चौहान निवासी ग्राम पसेंवा थाना केराकत का रहने वाला बताया जा रहा है l
पुलिस ने चोरी के जिस सामान को बरामद किया है उनमे .एक मोटर साइकिल हीरो सुपर स्पेण्डर सम्बन्धित मु0अ0सं0 128/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर,.एक मोटर साइकिल हीरो होण्डा स्पेण्डर प्लस सम्बन्धित मु0अ0सं0 345/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना केराकत जनपद जौनपुर,.एक स्टेपलाइजर 5 किलो वाट,.एक बैटरी माइक्रोटेक लॉन्ग लाइफ ट्यूबलर,एक इनवर्टर 850 वाट,.एक तमंचा 315 बोर व 1 जिन्दा कारतूस 315 बोर,.चोरी के सामान से बरामद पैसे कुल 10120 रुपये शामिल है।
यह भी पढ़े : खेतासराय पुलिस ने 7 वारण्टी को पकड़ा