Tuesday, October 7, 2025
Homeक्राइमJaunpur murder पसेवा शमशेर चौहान हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार,जानिए कैसे हुई...

Jaunpur murder पसेवा शमशेर चौहान हत्याकांड में 5 आरोपी गिरफ्तार,जानिए कैसे हुई थी हत्या

5 accused arrested in Jaunpur murder case Shamsher Chauhan murder case

जौनपुर। पसेवा गांव में बुधवार को हुई शमशेर चौहान मर्डर केस में केराकत पुलिस ने आज हत्या की घटना में संलिप्त 05 वांछित अभियुक्ततो को गिरफ्तार कर लिया कब्जे से आलाकत्ल चाकू बरामद हुआ है।

ऐसे हुई थी शमशेर चौहान की हत्या।केराकत थाना क्षेत्र में बुधवार को ग्राम पसेंवा थाना केराकत मृतक के परिजनों ने बताया कि मै अपने भाई शमसेर उर्फ साधू चौहान के साथ अपने खेत में पानी देखने गया था, मई रोड़ गोदाम पोस्ट (पसेंवा) के पास समय करीब साढ़े बारह बजे दिन में पुराने विवाद को लेकर मेरे गांव के ही किशन सिंह पुत्र बबलू सिंह, कौशल सिंह पुत्र बबलू सिह, प्रिन्स सिंह पुत्र सेसई सिंह, व डब्लू सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह तथा जीशू पाठक पुत्र बबलू पाठक अपने हाथ मे लाठी डण्डा कुल्हाड़ी व असलहा के साथ आये और कहने लगे कि साले तुम लोगों का मन बढ़ गया है, मुझे और मेरे भाई पर लाठी डण्डा कुल्हाड़ी से जानलेवा हमला करना प्रारम्भ किये जिससे मुझे व मेरे भाई साधू उर्फ शमसेर चौहान को काफी चोटे आयी।

जब गांव के लोग आये तो वह भाग गये, मैं अपने भाई साधू उर्फ समशेर सिंह को जिन्हे काफी चोटे आयी लाद फांन कर सरकारी अस्पताल केराकत ले आया, जहां पर डाक्टर ने मेरे भाई को मृत घोषित कर दिया। इस प्रार्थना पत्र पर किशन सिंह पुत्र बबलू सिंह, कौशल सिंह पुत्र बबलू सिह, प्रिन्स सिंह पुत्र सेसई सिंह, डब्लू सिंह पुत्र समर बहादुर सिंह तथा जीशू पाठक पुत्र बबलू पाठक के विरुध्द थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 209/25 धारा-103(1), 190, 191(2), 191(3), 115(2), 352 बीएनएस पंजीकृत किया गया।

पुलिस के मुताविक 30 जुलाई को प्रभारी निरीक्षक मय हमराह व निरीक्षक अपराध मय हमराह मुकदमा उपरोक्त घटना में नामित /प्रकाश में आये अभियुक्तगण कुँवर सिंह उर्फ डब्लू पुत्र समरबहादुर सिंह- कौशल सिंह पुत्र दिनेश सिंह उर्फ बबलू सिंह, प्रिंस सिंह पुत्र शशिकान्त सिंह उर्फ सेसई सिंह -अमन पाठक उर्फ डीसू पुत्र संजय पाठक उर्फ बबलू पाठक 5-दीपक सिंह पुत्र स्व0शारदा सिंह निवासीगण पसेवा थाना केराकत जनपद जौनपुर को मुखबीर की सूचना पर बेलाव पुल व मंदिर के मध्य जो गिरफ्तारी के डर से झाडियो के पास से छिपकर बैठे थे, को गिरफ्तार किया गया तथा घटना के सम्बन्ध में चेक पोस्ट बेलाव पर गहनता से पूछताछ की गयी तो गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण मुकदमा उपरोक्त की घटना से सम्मिलित होना स्वीकार किये तथा अभियुक्त कुँवर सिंह उर्फ डब्लू उपरोक्त द्वारा मुकदमा उफरोक्त की घटना मे प्रयुक्त आला कत्ल चाकू बरामद किया गया। केराकत पुलिस ने मृतक शमशेर चौहान की हत्या में 209/25 103(1), 190, 191(2), 191(3), 115(2), 352 बीएनएस की
धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए जेल भेज दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments