Home न्यूज़ शिक्षा jaunpur News,50 से कम छात्रों की संख्या पर बगल के विद्यालय में...

jaunpur News,50 से कम छात्रों की संख्या पर बगल के विद्यालय में होगा विलय   

0
JAUNPUR NEWS

If the number of students is less than 50 then it will be merged with the adjacent school ,jaunpur news :

JAUNPUR NEWS IN HINDI जौनपुर: खुटहन के खण्ड शिक्षा अधिकारी विपुल कुमार उपाध्याय ने कम छात्र संख्या वाले प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों की एक आवश्यक बैठक सोमवार को बीआरसी प्रांगण में आयोजित की।जिसमें 50 से कम छात्र संख्या वाले विद्यालयों का बगल के विद्यालय में विलय किए जाने की बात कही।

विद्यालय में उपलब्ध संसाधन तथा छात्र संख्या पर चर्चा करते हुए बैठक में प्रधानाध्यापक से विद्यालय में उपलब्ध पुस्तक, खेलकूद के सामान तथा अन्य शिक्षक उपयोगी संसाधनों की समीक्षा की जानकारी हासिल की।

jaunpur News,50 से कम छात्रों की संख्या पर बगल के विद्यालय में होगा विलय   

एबीएसए ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि जिन विद्यालयों की छात्र संख्या 50 से कम है, उस विद्यालय को बगल के विद्यालय से पेयर किया जाएगा। जिससे पर्याप्त छात्र संख्या होने के बाद  शिक्षक समय सारणी के साथ रुचिकर शिक्षा प्रदान कर सकें। इस विषय पर विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्यों तथा अभिभावकों से भी विचार विमर्श किया जाएगा।
बैठक में मुख्य रूप से आलोक कुमार यादव, रामचंद्र यादव,आशीष कुमार यादव,रामनारायण गुप्ता,राकेश कुमार यादव, कुंवर प्रभाकर गुप्ता,रजनीश कुमार तिवारी, प्रदीप कुमार सिंह, राज मन, शैलेन्द्र कुमार,अजय  कुमार,महेंद्र प्रताप, अजीम खान, दीपक,राम कृष्ण तिवारी, चन्द कुमार यादव,आदि लोग उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : JAUNPUR:कक्षा 9-10-11-12 के छात्रों के लिए छात्रवृत्ति संबंधी जरूरी सूचना

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version