Thursday, December 12, 2024
Homeन्यूज़शिक्षाUgc Pay Scale संविदा शिक्षकों ने विश्वविद्यालय  के खिलाफ खोला मोर्चा

Ugc Pay Scale संविदा शिक्षकों ने विश्वविद्यालय  के खिलाफ खोला मोर्चा


जौनपुर!:पूर्वांचल विश्वविद्यालय में UGC PAY SCALE की मांग को लेकर संविदा शिक्षकों ने अपना मोर्चा खोल दिया है। शिक्षकों ने लंबे अरसे से यूजीसी पे- स्केल की मांग प्रशासन के समक्ष रखी है ,बावजूद इसके प्रशासन नियमों को ताख पर रखकर शिक्षकों का शोषण कर रहा है। आज संविदा शिक्षकों ने बैठक कर विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि नियमों के मुताबिक शिक्षकों को वेतन भुगतान नहीं किया जाता तो शिक्षक आंदोलन की राह पकड़ेंगे।

बैठक में संविदा शिक्षक डॉ अनुराग मिश्र ने कहा कि विश्वविद्यालय परिसर में जिन विभागों में संविदा शिक्षक कार्यरत हैं इसकी सालाना आय 12 करोड़ 55 लाख 94 हजार 372 रूपया है, शासनादेश के हिसाब से उसका 75% जो शिक्षकों के वेतन पर खर्च होना चाहिए वह 09करोड़, 41 लाख, 95 हजार779 रुपया है परिसर में कुल 72 शिक्षक कार्यरत हैं, जिन्हें यदि विश्वविद्यालय यूजीसी का न्यूनतम वेतनमान रुपया 57,700 रूपया प्रदान कर दे, तो सालाना खर्च 4 करोड़ 98 लाख 52 हजार 800 होगा। बावजूद इसके विश्वविद्यालय प्रशासन को 04करोड़ ,45 लाख, 42 हजार, 979 रूपये की बचत होगी, जिसमें से नियमित शिक्षकों को भी पूरा वेतन देने के बाद भी विश्वविद्यालय लगभग तीन करोड़ फायदे में है।

डॉ प्रमेंद्र विक्रम सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय हमेशा निर्माण कार्यों में रुचि लेता है उसे करने में इसे कभी भी धन की कमी नजर नहीं आती, लेकिन जब Ugc Pay Scale शिक्षकों को वेतन देने की बात ही आती है तो इनको आर्थिक तंगी नजर आने लगती है। दो मुनेंद्र सिंह ने कहा कि शासना देश के मुताबिक विश्वविद्यालय में चल रहे पाठ्यक्रमों का ऑडिट होना चाहिए और आज तक शिक्षकों का जो हक मर गया है उसका पाई पाई का हिसाब विश्वविद्यालय को देना होगा। बैठक में डॉ० नितिन सिंह, डॉ राजितराम सोनकर, डॉ० अंकित कुमार, डॉ० राहुल कुमार राय, डॉ० हेमंत सिंह, डॉ० पूजा सक्सेना, डॉ जय शुक्ला, डॉ० राजीव कुमार, डॉ० सौरभ सिंह, डॉ नवीन चौरसिया, डॉ० सुनील यादव डॉ० पी०सी० यादव, डॉ० सुधीर सिंह, श्रीमती प्रीति सोनकर आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments