Wednesday, February 5, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरjaunpur News: डाककर्मियों की रैली वाराणसी जौनपुर के बाद गाजीपुर रवाना होगी

jaunpur News: डाककर्मियों की रैली वाराणसी जौनपुर के बाद गाजीपुर रवाना होगी

Jaunpur News: डाक सेवा जन सेवा की ओर उन्मुख जौनपुर मंडल: कर्नल विनोद

jauNpur news : डाक विभाग की योजनाओं की जागरूकता फ़ैलाते हुए वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार के साथ परिक्षेत्र के डाककर्मियों द्वारा बाइक रैली निकाली जा रही है| यह रैली वाराणसी, भदोही जिले से होते हुए 16 जनवरी की शाम को जौनपुर जिले में पहुँच चुकी है| यह रैली 17 एवं 18 जनवरी को जौनपुर जिले में विभिन्न कार्यक्रम करते हुए 18 जनवरी की शाम को गाजीपुर जिले के लिए रवाना होगी| रैली का उद्देश्य स्पष्ट करते हुए कर्नल विनोद कुमार ने कहा कि डाक विभाग हमेशा से ही भारत के भौगोलिक क्षेत्रफल को अपने व्यापक नेटवर्क से जोड़ता रहा है एवं प्रत्येक जनमानस तक अपनी सेवा जैसे बचत खाता, डोरस्टेप बैंकिंग एवं डाक बुकिंग से लेकर वितरण के माध्यम से पहुंचाता रहा है| सेवा भाव के इसी अनुक्रम में बाइक रैली द्वारा डाक विभाग के जौनपुर जिले में डाक जागरूकता रैली निकाली जाएगी|


श्री राम केवल चौहान, अधीक्षक डाकघर जौनपुर मंडल ने बताया कि डाक सेवा के संवर्धन एवं जागरूकता हेतु निकाली जा रही रैली में प्रथम दिन 17 जनवरी को कार्यालय जौनपुर मंडल में ग्राहक संगोष्ठी का आयोजन कराया जायेगा जिसमें संभावित ग्राहकों एवं व्यापार संघ के अध्यक्ष को डाक विभाग द्वारा दिए जा रहे व्यवसाय विकास में सहायक योजनाएँ जैसे डाकघर निर्यात केंद्र, बल्क कस्टमर को आकर्षक छुट एवं कर्मचारी हित में दुर्घटना बीमा, डाक जीवन बीमा के बारे में अवगत कराया जाएगा| तत्पश्चात सायंकाल में रैली प्रधान डाकघर जौनपुर से निकलकर शाही किला, अटाला मस्जिद, सद्भावना पुल के रास्ते कचहरी, पुलिस लाइन से होते हुए अम्बेडकर चौराहा, जेसीज चौराहा से होकर वापस प्रधान डाकघर जौनपुर पहुंचेगी| रैली में डाक विभाग की जनकल्याणकारी योजना से लोगों को अवगत कराया जायगा| इस दौरान रैली द्वारा लगभग 08 किमी की दूरी तय किया जाएगा|


द्वितीय दिन 18 जनवरी को रजा डीएम शिया इंटर कॉलेज में विद्यार्थियों के मध्य पोस्टकार्ड लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाना निर्धारित है| तत्पश्चात प्रतियोगिता के विजेताओं एवं जौनपुर डाक मंडल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले डाककर्मियों को पोस्टमास्टर जनरल कर्नल विनोद कुमार द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा एवं उसी दिन रैली पुनः जौनपुर जिले से निकलकर आगे गाजीपुर जिले में निर्धारित कार्यक्रम के लिए आगे बढ़ेगी|

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments