केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह कल जौनपुर आएंगे,डीएम ने बुलाई बैठक
Union Minister Rajnath Singh will come to Jaunpur जौनपुर 18 जनवरी :केंद्रीय रक्षा मंत्री भारत सरकार राजनाथ सिंह एवं राज्यपाल हिमाचल प्रदेश शिव प्रताप शुक्ला 19 जनवरी दिन रविवार को जौनपुर आएंगे के जनपद आगमन को देखते हुए जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में तथा पुलिस अधीक्षक डॉ0 कौस्तुभ की उपस्थिति में निजामुद्दीनपुर, मछलीशहर में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक द्वारा मा0 रक्षा मंत्री तथा माननीय राज्यपाल के जनपद में वैवाहिक कार्यक्रम में सम्मिलित होने हेतु जनपद आगमन को देखते हुए सुरक्षा के दृष्टिगत उपस्थित अधिकारियों और पुलिस प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए, सजकता जरूरी है, सभी संबंधित अधिकारीगण अपने-अपने पॉइंट पर तैनात रहकर व्यवस्थाओं का जायजा लेंगे और अपने कर्तव्य का निर्वहन करेंगे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक,अपर जिलाधिकारी वि0/रा0, अपर जिलाधिकारी भू राजस्व, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, उप जिलाधिकारी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, थाना प्रभारी, सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।