JAUNPU NEWS पीयू कौशल विकास केंद्र ने किया उप्र कौशल विकास के साथ एमओयू वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विवि जौनपुर के कौशल विकास केंद्र में कुलपति प्रो वंदना सिंह जी के मार्गदर्शन में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं आस पास की महिलाओं,कम पढ़े लिखे एवं अशिक्षित वर्ग के लिए भी विश्वविद्यालय परिसर में स्थापित कौशल विकास केन्द्र में रोजगार परक प्रशिक्षण हेतु विश्वविद्यालय में कोर्स चलाए जाने पर विशेष रुचि प्रदर्शित किया।
इसके परिणामस्वरूप उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के निदेशक मयंक गंगवार एवं वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कौशल विकास की नोडल अधिकारी डॉ.जाह्नवी श्रीवास्तव ने मंगलवार को समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किया। उन्होंने कहा कि वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय अब राजकीय प्रशिक्षण प्रदाता के रूप में रोजगार परक प्रशिक्षण महिलाओं, छात्र छात्राओं, आदि लोगों के लिए चलाएगा। इस अवसर पर प्रो.मानस पांडेय, कार्यवाहक वित्त अधिकारी प्रो.अजय प्रताप सिंह एवं मानव संसाधन विकास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ रसिकेश एवं अन्य उपस्थित रहे ।