Seminar on Budget 2025 in Raj PG College JAUNPUR
JAUNPUR NEWS जौनपुर: राजा श्री कृष्ण दत्त पीजी कॉलेज में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा Budget 2025 पर एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन के रूप में प्रोफेसर मुराद अली हेड डिपार्टमेंट ऑफ़ बिज़नस मैनेजमेंट, पूर्वांचल यूनिवर्सिटी। और डॉक्टर अविनाश कुमार सिंह यादव असिस्टेंट प्रोफेसर अर्थशास्त्र राजा हरपाल सिंह महाविद्यालय ने अपना प्रेजेंटेशन दिया। इसमें बजट की मूलभूत बातों और धारणाओं को स्पष्ट किया गया और बजट कैसे विकसित भारत बनाने की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा इसको स्पष्ट किया गया।
कार्यक्रम में प्राचार्य प्रोफेसर शंभू राम, डॉ श्याम सुंदर उपाध्याय, डॉ अखिलेश गौतम ,डॉक्टर संतोष कुमार पांडे,डॉक्टर मनोज पाठक, डॉ विवेक कुमार, डॉक्टर सुधाकर शुक्ला उपस्थित रहे और अपना सहयोग प्रदान किया। कार्यक्रम का संचालन व आयोजन अर्थशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर लाल साहब यादव ने किया।