Gangster Sangam Yadav with a bounty of 25 thousand in police custody jaunpur crime
JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर सिकरारा थाना पुलिस ने आज एक गैंगस्टर एक्ट का वांछित 25,000 हजार रुपये का इनामिया अभियुक्त को गिरफ्तार किया है पुलिस के मुताबिक थाना सिकरारा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 195/2025 धारा-3(1) गैंगस्टर एक्ट से सम्बन्धित 01 वांछित 25,000 रुपये का इनामिया अभियुक्त संगम यादव पुत्र तालुकदार यादव निवासी हुसैनाबाद थाना शाहगंज जनपद जौनपुर हाल पता अंगुली पोखरा थाना खुटहन जनपद को आज मुखबिर की सूचना के आधार पर सई नदी बरगुदर पुल से गिरफ्तार किया गया ।
आपराधिक इतिहास इनामिया गिरफ्तार वांछित अभियुक्त संगम पर विभिन्न थानों पर निम्न धारा पंजीकृत है 1.मु0अ0स0 71/19 धारा 272, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 60, 60(A), 63 आबकारी अधि0 थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
2.मु0अ0सं0 72/19 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
3.मु0अ0सं0 91/21 धारा 504/506 भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
4.मु0अ0सं0 203/19 धारा 272, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 60, 63 आबकारी अधि0 थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
5.मु0अ0सं0 248/23 धारा 323, 504, 506 भादवि थाना खुटहन जनपद जौनपुर ।
6.मु0अ0सं0 70/20 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।
7.मु0अ0सं0 187/19 धारा 272, 273, 419, 420, 467, 468, 471 भादवि व 60, 63 आबकारी अधि0 थाना बदलापुर जनपद जौनपुर ।
8.मु0अ0सं0 130/25 धारा 191(2)/115(2)/121(1)/132 बीएनएस व व 45 कारागार अधि0 व 3/5 सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधि01984 थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर ।
9.मु0अ0सं0 365/22 धारा 419, 420, 465, 468 भादवि व 60 आबकारी अधि0 थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर ।
10.मु0अ0सं0 366/22 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर ।
11.मु0अ0सं0 94/24 धारा 3(1) यू0पी0 गैगेस्टर एक्ट थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।
12.मु0अ0सं0 316/23 धारा 307, 419, 420, 467, 468 भादवि थाना शाहगंज जनपद जौनपुर ।
13.मु0अ0सं0 75/23 धारा 279, 304-A भादवि थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर ।
14.मु0अ0सं0-195/2025 धारा 3(1) गैगैस्टर एक्ट थाना सिकरारा जनपद जौनपुर ।