Friday, December 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJaunpur News | ज़मीनी विवाद में दो पक्षों में तनाव, बिगड़ सकता...

Jaunpur News | ज़मीनी विवाद में दो पक्षों में तनाव, बिगड़ सकता है मामला

JAUNPUR NEWS | जमीन पर दबंगों द्वारा जबरदस्ती कब्जा किए जाने का आरोप

  • पीङीत ने मुख्यमंत्री ,कमीश्नर वाराणसी से लगाई मदद की गुहार

जौनपुर । मङियांहू तहसील के अंतर्गत दिलावरपुर बाजार में दबंगों द्वारा जबरदस्ती जमीन कब्जा किए जाने का आरोप लगाया है। न्यायालय से पीड़ित के पक्ष में फैसला आने के बाद भी प्रशासन कोई मदद नहीं कर रहा है। पुलिस प्रशासन की सह पर पीड़ित ने कब्जा करने का आरोप लगाया है।

जानकारी के अनुसार मडियाहु क्षेत्र के मौजा दिलावरपुर बाजार के पास मडियाहू निवासी पीड़ित अजीत सिंह ने मुख्यमंत्री, कमिश्नर वाराणसी, जिलाधिकारी, एसडीएम सबसे मदद की गुहार लगा रहे हैं, लेकिन कोई कोई सुनवाई नहीं हो रही।


बता दें कि अजीत गाटा संख्या 1712/3 एव॔ 1707/1 दिलावरपुर बाजार से सटा हुआ है और कीमती जमीन होने के नाते उसे पर भू-माफियाओ और दबंगो की नजर थी। हालांकि उस जमीन पर मुकदमा न्यायालय मे चला चल रहा था अजीत सिंह को उस जमीन पर न्यायालय से डिग्री भी मिली है, लेकिन भू- माफियाओं ने साजिशन राजस्व विभाग से मिलकर जमीन को कब्जा कर रहे हैं। आठ अगस्त से निर्माण कार्य चल रहा है मौके पर पुलिस सहयोग कर रही है। पीड़ित अजीत सिंह जगह-जगह मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं । वहां पीड़ित के परिजन काम रोकने के लिए जाते है तो दबंग डरा धमका कर भगा देते हैं । दोनो पक्षों में नोक झोक होता है। अजीत सिंह का कहना है कि हमें न्याय नहीं मिला और दबंगो से मेरी जमीन मुक्त नहीं कराई गई तो या तो मुख्यमंत्री कार्यालय या तो जिलाधिकारी जौनपुर कार्यालय के सामने अनशन पर बैठने पर मजबूर हो जाऊंगा। आसपास लोगों कहना है की जमीन को लेकर रोज तनाव बना रहता है। दबंगो द्वारा अगल-बगल की कुछ लोगों को भी जमीन कब्जा की जा रही है लेकिन प्रशासन मूक दर्शक बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments