3 vicious inter-provincial accused of Jamtara gang arrested jaunpur crime
जामताड़ा गैंग के 3 शातिर अर्न्त प्रांतीय अभियुक्त गिरफ्तार,जमा तलासी में भारी मात्रा में सामान बरामद
TAFTISH OF CRIME JAUNPUR NEWS जौनपुर : लाइन बाजार पुलिस टीम ने साइबर ठगी करने वाले “जामाताड़ा गैंग” के 3 शातिर अर्न्त प्रांतीय अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार कब्जे से 01 लैपटॉप चार मोबाइल 5 बैंक पासबुक,9 बैंक एटीएम कार्ड,2 आधार कार्ड, जामा तलाशी 955 रुपया नकद बरामद।
क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह, थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर के दिशा निर्देशन में उ0नि0 ईशचन्द यादव मय हमराह द्वारा साइबर ठगी करने वाले “जामाताड़ा गैंग” के 03 नफर शातिर अर्न्तप्रान्तीय अपराधी को आज साइबर ठगी से प्राप्त पैसे व साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण के साथ समय- 02.45 बजे सिटी स्टेशन के बाहर दक्षिणा होटल के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया।
गौरतलब हो कि देखभाल क्षेत्र,तलाश वांछित/वारण्टी व अपराधियों की गिरफ्तारी व रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर खास की सूचना पर साइबर ठगी करने वाले “जामाताड़ा गैंग” के 03 शातिर अर्न्तप्रान्तीय अभियुक्तगण को साइबर ठगी से प्राप्त पैसे व साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार कर उ0नि0 श्री ईशचन्द यादव द्वारा दाखिला तहरीर पर मु0अ0स0-338/25 धारा-319,318,338,336, 340,111बीएनएस व 66डी आई0टी0 एक्ट थाना लाइन बाजार,जौनपुर बनाम अर्न्तप्रान्तीय 1. आनन्द सिंह पुत्र परमानन्द सिंह निवासी ग्राम मंजौर थाना वारिसअली गंज जनपद नेवादा,बिहार 2. जितेंद्र कनौजिया पुत्र शेखू कनौजिया निवासी भंडेरी थाना केराकत जनपद जौनपुर 3 – मो0 सहीम पुत्र रिजवान शेख निवासी बरहीं नेवादा थाना फूलपुर जनपद वाराणसी के पंजीकृत हुआ है।
गिरफ्तारी का विवरणः-
दिनांक-29.08.2025 को देखभाल क्षेत्र,तलाश वांछित/वारण्टी व अपराधियों की गिरफ्तारी व रात्रि गस्त के दौरान साइबर ठगी करने वाले “जामाताड़ा गैंग” के 03 शातिर अर्न्तप्रान्तीय अभियुक्तगण को साइबर ठगी से प्राप्त पैसे व साइबर ठगी में प्रयुक्त होने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार के साथ गिरफ्तार कर उ0नि0 श्री ईशचन्द यादव मय हमराह द्वारा साइबर ठगी की योजना बनाने की बात कर रहे थे, जिसे पुलिस टीम द्वारा दबिश देकर पकड़ लिया गया।
पूछताछ का विवरणः-
1.अभियुक्त आनन्द सिंह पूछताछ पर बताया कि मेरा असली मोबाइल नंबर 8709867284 व 8002850071 है फर्जी मोबाइल नंबर 8102971123 व व्हाट्सएप मोबाइल नंबर फर्जी 9044751498 है, और बताया कि मैं लड़कों को पैसा कमाने का झांसा देकर के उनका पहले असली आधार कार्ड अपने फर्जी व्हाट्सएप नंबर पर मंगाता हूं फिर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर आधार कार्ड का पता बदलवा देता हूं। आधार कार्ड के पता बदल जाने पर उसे नया सिम कार्ड खरीदवाता हूँ। इसके बाद बदले हुए आधार कार्ड एवं सिम पर बैंक में खाता खुलवाकर बैंक पासबुक एटीएम और सिम ले लेता हूं, खाता खुलवाए हुए नंबरों पर पैसा मंगवाते उसे तुरंत एटीएम से निकाल लेते हैं, चूंकि जो व्यक्ति जौनपुर का रहने वाला है उसका पता बदलकर चंदौली करा देते हैं तो पता सत्यापित नहीं हो पता है।
2. अभियुक्त जितेन्द्र कन्नौजिया पूछने पर बता रहा है कि मैं महाराष्ट्र बैंक सिगरा वाराणसी के पास ही मो0 सहीम मो0न0- 9554342061 के साइबर कैफे की दुकान है, जो लोग अधिक पैसा देकर अपना पता बदलवाना चाहते हैं उनका फर्जी पता आधार कार्ड पर बनवा देता हूं। आनंद सिंह के माध्यम से व्हाट्सएप पर आधार कार्ड आता है। मैं आधार कार्ड को मो0 सहीम साइबर कैफे वाले को वाट्स एप्प पर भेज देता हूं। मो0 सहीम कूट रचित आधार कार्ड का पता बदल देते हैं।
3.अभियुक्त मो0 सहीम ने पूछने पर बताया कि मेरी सिगरा चौराहे के पास बनारस साइबर कैफ की नाम से दूकान है। मेरे मो0नं0- 9554342061 के वास्ट्स एप्प पर जितेंद्र कनौजिया पुत्र शेखू कनौजिया निवासी भंडेरी थाना केराकत जनपद जौनपुर अपने मो0 नं0-9172059010 से आधार कार्ड का पता बदलवाने के लिए डिटेल भेजते थे। मैं अपने यहाँ “हेड आफ फैमिली” के आप्सन पर जाकर कूटरचना करके कूटरचित निवास प्रमाण पत्र बनाकर उसे असली के रूप में आधार कार्ड का पता बदल देता था।
यह भी पढ़े : JAUNPUR:जिला प्रशासन संग मंत्री पहुंचे प्राची के घर,नहीं बनी बात