The worker’s family is in shock after receiving a notice of Rs 4.42 crore
JAUNPUR BREAKIN NEWS :बाप रे बाप 4 करोड़ 42 लाख की GST नोटिस,यूपी के जौनपुर में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है की तरफ से 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 4 सौ की नोटिस मिलने के बाद मजदूर का परिवार सदमे में है गौरतलब कि मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा गरीब रोहित कुमार सरोज पुत्र लक्ष्मी शंकर सरोज निवासी मोहल्ला धौरहरा मुंगराबादशाहपुर उपायुक्त राज्य कर जौनपुर एवं सहायक आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर जौनपुर की ओर से मिले जीएसटी का 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 4 सौ की नोटिस मिलते ही सहम गया है। थानाध्यक्ष केके सिंह को दी गई तहरीर में पीड़ित रोहित कुमार सरोज पुत्र लक्ष्मी शंकर ने बताया है कि वह एक गरीब मजदूर व्यक्ति है तथा मजदूरी करके अपना जीवन यापन करता है उसके पास कोई पूजी नहीं होने के कारण कोई धंधा रोजगार नहीं कर सकता।
पीड़ित रोहित कुमार सरोज ने बताया है कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसके आधार कार्ड व पैन कार्ड का दुर्पयोग कर 24 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपए का टर्नओवर किया गया है।जिसका जीएसटी चार्ज 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 4 सौ रुपए का चार्ज किया गया है। जिससे प्रार्थी का कोई लेना-देना नहीं है। प्रार्थी के पास जब नोटिस आई तो उसे जानकारी हुई। पीड़ित ने जालसाजी करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने की मांग की है। पीड़ित रोहित कुमार सरोज को भेजी गई नोटिस में उपायुक्त राज्य कर जौनपुर एवं सहायक आयुक्त केन्द्रीय वस्तु एवं सेवा कर जौनपुर 1 द्वारा दिनांक 30/8/25 को भेजे गए चार्जशीट में बताया गया है कि फर्म आर के ट्रेडर्स नीभापुर मुंगरा बादशाहपुर बिल्डिंग नंबर 00 जिला जौनपुर उत्तर प्रदेश पिनकोड 222202 , STIN 09NQEP59300E121 द्वारा वर्ष 2025-26 माह जून में कुल रू०24 करोड़ 55 लाख 80 हजार का टर्नओवर घोषित किया है तथा रूपए 4 करोड़ 42 लाख 04 हजार 400 की आईजीएसटी चार्ज की है। जीएसटी की नोटिस मिलते ही मजदूरी कर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले रोहित कुमार सरोज के पैरों तले जमीन खिसक गई। बताया कि जीएसटी विभाग से आये कर्मियों की टीम ने उसकी स्थिति की वीडियो क्लिप तैयार कर अपने साथ ले गई है।