JAUNPUR CRIME: Two accused of religious conversion arrested with Bible
JAUNPUR CRIME NEWS जौनपुर। सुरेरी थाने की पुलिस ने धर्म परिवर्तन कराने वाले दो अभियुक्तों को 20 बाइबल व एक पवित्र जल के साथ किया गया गिरफ्तार शासन द्वारा चलाये जा रहे अपराध एवं अपराधियो पर रोक लगाने व वाछिंत गिरफ्तारी के विरूद्ध अभियान के तहत थाना सुरेरी पुलिस टीम द्वारा जरिये मुखबिर सूचना पर देहुआँ ग्राम में ईसाई धर्मान्तरण कराने वाले 02 व्यक्ति कृष्णा सोनी पुत्र श्याम कुमार सोनी व प्रमोद कुमार पुत्र पारसनाथ निवासीगण भानपुर(ढुण्ढापुर) थाना सुरेरी जनपद जौनपुर 20 बाइबल व एक बोतल पवित्र जल के साथ करीब 20 से 25 अशिक्षित हरिजन महिलाओं को इकट्ठा कर धर्म परिवर्तन करा रहे थे। उपरोक्त व्यक्तियों को मय 20 बाइबल पुस्तक व एक बोतल पवित्र जल के साथ अन्तर्गत धारा-3/5(1) उ0प्र0 विधि विरुध्द धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है।





