Tuesday, January 20, 2026
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरकर्मचारियो के कंधों पर होती है बड़ी जिम्मेदारी,मंत्री गिरीशचन्द्र यादव

कर्मचारियो के कंधों पर होती है बड़ी जिम्मेदारी,मंत्री गिरीशचन्द्र यादव

कुलपति ने दिलाई नव-निर्वाचित पदाधिकारी को पद गोपनीयता की शपथ

जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में नवनिर्वाचित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो को कुलपति ने पद गोपनीयता की शपथ दिलाई और उनको अपनी जिम्मेदारियां के प्रति निष्ठा से काम करने का भरोसा दिया। विश्वविद्यालय को आगे ले जाने पर सबको सहयोग देने पर जोर दिया।

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के पदाधिकारी को शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव ने कहा कि कर्मचारियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होती हैं और सभी अपने दायित्वों के बखूबी निर्वहन करते हैं। वह विश्वविद्यालय और शिक्षा को आगे ले जाने में अपना पूरा सहयोग दें, सरकार कर्मचारी और छात्रों शिक्षा के प्रति पूरा ध्यान देती है और उनके लिए काम करती है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रही कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय परिवार में कर्मचारी प्रमुख भूमिका में होती हैं , यह अपनी जिम्मेदारी को समय से निभाते हैं, उन्होंने पदाधिकारी को बधाई शुभकामनाएं देते हुए कहा कि समय से विश्वविद्यालय के कामों का निपटारा हो ,ऐसा सहयोग होना चाहिए। कुलसचिव केशलाल व परीक्षा नियंत्रक डॉ विनोद सिंह कर्मचारी का हौसला अफजाई किया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष वरिंदर यादव, महामंत्री राधेश्याम सिंह मुन्ना, उपाध्यक्ष सुशील प्रजापति, कोषाध्यक्ष उमाशंकर यादव, संयुक्त मंत्री दूधनाथ यादव, कैलाश नाथ यादव व कार्यकारिणी के 11 सदस्यो को पद एवं गोपीनियता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर नए पदाधिकारी ने विश्वविद्यालय के हर कामों में सहयोग का पूरा भरोसा दिया । संचालन राजेश सिंह व पूर्व महामंत्री रमेश यादव ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर सहायक सचिव बबीता सिंह, प्रो एचसी पुरोहित ,प्रो एसके सिंन्हा, प्रो राकेश कुमार यादव ,डा. गिरधर मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष रामजी सिंह, पूर्व अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, अमित वस्त,पूर्व महामंत्री डॉ स्वतंत्र कुमार, डॉ दिलगीर अहमद , श्याम त्रिपाठी रजनीश सिंह, अशोक चौहान, उत्तम चौबे मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments