Young man arrested for making indecent comments on Instagram
JAUNPUR CRIME जौनपुर : सरायख्वाजा थाने की पुलिस ने INSTAGRAM पर अभद्र टिप्पणी करने वाले एक युवक को मंगलवार को गिरफ्तार किया है अजय पाल शर्मा पुलिस अधीक्षक के द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाएं जा रहे अभियान में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी सदर के पर्वेक्षण में थाना सरायख्वाजा पर पंजीकृत मु0अ0स0-98/2024 धारा-505(2) भा0द0वि0 व 67 आई0टी0 एक्ट थाना सरायख्वाजा जौनपुर से सम्बन्धित अभियुक्त.राजेश कुमार गौतम उर्फ राजन जैसवार पुत्र त्रिभुवन जैसवार निवासी नसरुद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर को l
मल्हनी बाजार वैष्णों माता मन्दिर के पास से नि0अ0 शेष कुमार शुक्ला द्वारा गिरफ्तार किया गया अभियुक्त राजेश कुमार गौतम उर्फ राजन जैसवार पुत्र त्रिभुवन जैसवार निवासी नसरुद्दीनपुर थाना सरायख्वाजा जनपदजौनपुर उम्र करीब 24 वर्ष गिरफ्तारी व सहयोगार्थ टीम .नि0अ0 शेष कुमार शुक्ला थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर.हे0का0 अनुज प्रताप सिंह थाना सरायख्वाजा हे0का0 अनिल सिंह शामिल रहे l