JauNpur:जौनपुर के 35 कर्मचारियों के पर धारा 134 के तहत कार्यवाही होगी 

0
121
JauNpurजौनपुर के 35 कर्मचारियों के ऊपर  धारा 134 के तहत कार्यवाही होगी 
JauNpurजौनपुर के 35 कर्मचारियों के ऊपर  धारा 134 के तहत कार्यवाही होगी 

JAUNPUR NEWS : मतदान प्रशिक्षण के तीसरे दिन जनपद जौनपुर में 35 कर्मचारी नदारत रहे,उनके ऊपर अब धारा 134 के तहत कार्यवाही होगी, जनपद में पीठासीन अधिकारी प्रथम मतदान अधिकारी के प्रथम प्रशिक्षण में आज तीसरे दिन प्रशिक्षण स्थल तिलकधारी सिंह इंटर कॉलेज जौनपुर में प्रथम एवं द्वितीय पाली में  कुल 2200 कार्मिको का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मतदान कार्मिकों को 27 कक्षों में पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रशिक्षण संपन्न कराया गया।   

प्रथम पाली में कुल 15 व द्वितीय पाली में 20 कार्मिक अनुपस्थित रहे । जिसमें बेसिक शिक्षा विभाग के 20 कार्मिक, जिला विद्यालय निरीक्षक के 14 कार्मिक,  पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एक कार्मिक अनुपस्थित रहे। अनुपस्थित कार्मिको के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 134 के तहत विधिक कार्यवाही करने की संस्तुति की गई है।प्रशिक्षण कार्यक्रम का निरीक्षण मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम द्वारा किया गया। इस दौरान जिला विकास अधिकारी वी.के.यादव, परियोजना निदेशक जयकेश त्रिपाठी, बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल, डीपीआरओ नत्थूलाल गंगवार सहित अन्य उपस्थित रहे।

NEWS : JAUNPUR:भाजपा चुनाव समन्वय समिति की बैठक संपन्न 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here