जौनपुर – चकबंदी अधिकारी बदलापुर के विरुद्ध अधिवक्ता ग्रामीण और किसानों ने अपर आयुक्त चकबंदी से मिलकर गुरुवार को शिकायती प्रार्थना पत्र दिया । जिसमे लोगो ने अपर चकबंदी आयुक्त से कहा की पिछले लगभग तीन सालों से यह जौनपुर के चकबंदी विभाग को भ्रष्ट बना दिए है।
आर्थिक प्रभाव में इनके आदेश विधि विरुद्ध होते है और कुछ अराजक तत्वों से दलाली करवाते है,जनपद को बचाने के लिए इनके कार्यकाल में न्यायिक आदेशों की जांच और इनको जनपद जौनपुर से हटाने का आग्रह किया, जिसपर अपर चकबंदी आयुक्त ने जांच व कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया।
मडियाहू समाचार,जरूरी सूचना
उपजिलाधिकारी मड़ियाहॅू ने अवगत कराया है कि जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा अवगत कराया गया है कि 16 मार्च 2023 को थाना बक्शा में अपराधियों से पुलिस मुठभेड़ के सम्बन्ध में वादी श्री त्रिवेणी सिंह थानाध्यक्ष बक्शा जौनपुर द्वारा थाना बक्शा जौनपुर पर 1-मु0अ0सं0-60/2023, धारा-207 भादवि बनाम आनन्द सागर यादव उर्फ हुब्बी को पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के सम्बन्ध में जॉच कराकर आख्या उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये है।
इसी क्रम में यह भी अवगत कराया है कि मा0 आयोग के केस नं0-30888(62)/2022-2023/आरएफपी, दिनांक 27 जून 2023 का सन्दर्भ में थाना-बक्शा जौनपुर क्षेत्रान्तर्गत अभियुक्त आनन्द सागर यादव उर्फ हुब्बी को पुलिस मुठभेड़ में मारे जाने के सम्बन्ध में जॉच कराकर आख्या उपलब्ध कराये जाने की अपेक्षा की गई है।
उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जॉच कराये जाने हेतु जिला मजिस्ट्रेट जौनपुर के आदेश द्वारा उपजिलाधिकारी मड़ियाहॅू को नामित किया गया है।
उक्त प्रकरण की मजिस्ट्रीयल जॉच उपजिलाधिकारी मड़ियाहॅू द्वारा की जा रही है। इस सम्बन्ध में सभी सम्बन्धित को अवगत किया जाता है कि एक सप्ताह के अन्दर तहसील मड़ियाहॅू में स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय में उपस्थित होकर अपना मौखिक अभिलेकीय साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते है। प्रकरण में मौखिक साक्ष्य अथवा अभिलेखीय साक्ष्य प्रस्तुत करने वाले व्यक्ति की पहचान को गोपनीय रखा जायेगा।