जौनपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जौनपुर के तत्वाधान में सामाजिक समरसता मंच का अयोजन मां शीतल तारा मैरिज हॉल शास्त्री नगर में मनाया गया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संघ के प्रांत कार्यवाह मुरली पाल ने कहा की समाज में फैले हुए भेदभाव ,ऊंच नीच ,अगला पिछड़ा भाव को समाप्त करना ही हमारा उद्देश्य है।समाज के सभी व्यक्तियों के प्रति हमारा समरस भाव होना चाहिए।तभी देश और समाज का भला होगा।जब जब हम बटे देश बटा ।आज राजनीतिक पार्टियां हमे अलग थलग करने के लिए षड्यंत्र कर रही है।हम सावधान रहे, जागरूक रहे ।समाज एक रहे नेक रहे।यह हमारा उत्तर दायित्व है ।
वही शिव प्रकाश मौर्य ने कहा कि प्रकृति ने हम सभी को बनाया है समाज के सभी लोग अपने ही बंधु है।अपना व्यवहार उनके प्रति अच्छा होना चाहिए,और उनको भी समाज के कार्यों में कदम आगे बढ़ाना चाहिए। मंच द्वारा सफाई कर्मियों को अंग वस्त्र,स्मृति चिन्ह,मिष्ठान देकर एवम मल्यानपर कर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन एवम अतिथियों का परिचय अतुल जायसवाल ने किया।कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से हुआ इस अवसर पर मनिक चन्द सेठ, डा0 सदीप पाडेय अध्यक्ष भारत विकास परिषद शौयं, पंकज सिह, अवधेश गिरि, राकेश विश्वकमा, अजय गुप्ता, सतोष श्रीवास्तव, सदीप, जायसवाल, सोमेद अग्रहरि, नीरज श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव, राधेरमण जायसवाल, अलोक गुप्ता, कृणा कुमार जायसवाल, भृगुनाथ पाठक, अजय पाठक, अविनाश गुप्ता, राजीव सिह, रतन सेठ, अरूण अग्रहरि, डा अंजन सिह, रोहणी पाडेय राजेद जायसवाल एवम अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।