JAUNPUR की पांच बड़ी खबर :
Five big news of JAUNPUR 1– जौनपुर जिले के चिन्हित माफियाओं पर होगी कड़ी कार्यवाही डीएम ने अपराध जगत से जुड़े अपराधियों को सजा दिलाने के लिए प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए है DM डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि चिन्हित माफियाओं को सजा दिलाने हेतु प्रभावी कार्यवाही की जाए। विशेष रूप से गंभीर मामलों में प्रभावी पैरवी की जाए ताकि अधिक से अधिक दोषियों को सजा दिलाई जा सकेजिलाधिकारी ने कहा कि न्यायालय में गवाहों से शत-प्रतिशत साक्ष्य परीक्षण कराया जाए।
अभियोजन कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी :
पॉक्सो और महिला अपराध से सम्बन्धित मामलों में प्रभावी कार्यवाही की जाए।उन्होंने शासकीय अधिवक्ता और अभियोजन अधिकारी को निर्देशित किया कि अधिक से अधिक मुकदमों का निस्तारण करें। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह, अभियोजन अधिकारीगण और शासकीय अधिवक्तागण सहित अन्य उपस्थित रहे।
JAUNPUR NEWS 2 : जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी ने अवगत कराया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत दम्पत्ति मे युवक के दिव्यांग होने की दशा में रू0 15000 व युवती के दिव्यांग होने की दशा में रू0 20000 तथा युवक-युवती दोनों के दिव्यांग होने की दशा में रू0 35000 धनराशि का प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाता है। उक्त हेतु पात्रता की शर्ते के बारें में बताया है कि शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हों। युवती की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न हों। दम्पत्ति में कोई आयकरदाता न हों। मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा प्रदत्त दिव्यांग प्रमाण-पत्र के अनुसार दिव्यांगता 40 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए। ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति पात्र होगें जिनका विवाह गत वित्तीय वर्ष एवं वर्तमान वित्तीय वर्ष में हुआ हों।
अतः जो भी दिव्यांगजन योजना का लाभ प्राप्त करना चाह रहे हैं वे शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु ऑनलाईन http://divyangjan.upsde.gov.in
JAUNPUR NEWS 3–प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता हेतु जनपदीय चयन परीक्षण क्रीड़ा अधिकारी ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0 लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उ.प्र. एवं उ.प्र. हॉकी संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका हॉकी प्रतियोगिता का आयोजन 16 से 21 दिसम्बर तक इटावां में किया जा रहा है
उक्त के क्रम में जनपद जौनपुर के सब जूनियर बालिका हॉकी खिलाड़ियों का जनपदीय चयन परीक्षण 04 दिसम्बर 2024 को पूर्वान्ह 10 बजे से इन्दिरा गांधी स्टेडियम सिद्दीकपुर में किया जायेगा। जनपद स्तर पर चयनित सब जूनियर हॉकी खिलाड़ी ही 06 दिसम्बर को आयोजित मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स, जो डॉ0 भीमराव अम्बेडकर क्रीड़ा संकुल लालपुर, वाराणसी में प्रातः 9.30 बजे से प्रतिभाग करेंगी।
मण्डल स्तरीय चयन ट्रायल्स उपरान्त मण्डल की टीम का गठन किया जायेगा, मण्डल स्तरीय टीम ही प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता जो इटावां में प्रतिभाग करेगी। इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित प्रारूप पर अपना पात्रता प्रमाण पत्र फोटो सहित तथा आयु प्रमाण-पत्र प्रधानाचार्य द्वारा प्रमाणित तथा आधार कार्ड के साथ, हाई स्कूल अंक पत्र की छायाप्रति साथ लेकर जनपदीय चयन/परीक्षण में प्रतिभाग कर सकते हैं।
JAUNPUR NEWS 4- जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बेसिक शिक्षा विभाग के अंतर्गत संचालित कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ0 गोरखनाथ पटेल द्वारा अवगत कराया गया कि समस्त जिला समन्वयक एवं खंड शिक्षा अधिकारी के सहयोग से वर्तमान लक्ष्य 1819 के सापेक्ष 1077 विद्यालयों का निरीक्षण शत प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है।
जिलाधिकारी द्वारा डायट एसेसमेंट, निपुण विद्यालय, मध्यान्ह भोजन, कायाकल्प, ब्लॉकवार डीबीटी पेंडेंसी आदि की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि मध्याह्न भोजन में बच्चों को आंवले का अचार भी दिया जाए। जनपद स्तरीय अधिकारी नियमित अंतराल पर कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में रविवार को स्वयं जाकर बच्चों के साथ भोजन करें तथा उन्हें प्रोत्साहित करें।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, सम्बन्धित अधिकारीगण, कर्मचारीगण, खंड शिक्षा अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
जिलाधिकारी ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया कि मध्याह्न भोजन के अंतर्गत निर्धारित मीनू के अनुसार बच्चों को पौष्टिक भोजन दिया जाए। इसके साथ ही बच्चों की उपस्थिति बढ़ाए जाने हेतु प्रयास किए जाएं। उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षक समय से उपस्थित रहे। बच्चों को विद्यालय में पढ़ाई के साथ-साथ संस्कारयुक्त शिक्षा दी जाए। कायाकल्प के अंतर्गत विद्यालयों में मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं।
JAUNPUR NEWS 5 – कार्यालय खंड विकास अधिकारी सिरकोनी का डीएम ने शुक्रवार को औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी के द्वारा खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी और मनरेगा कक्ष आदि का निरीक्षण किया गया तथा उपस्थिति पंजिका भी देखी गयी और अन्य दस्तावेजों और फाइलो का भी अवलोकन किया गया। कार्यालय में साफ-सफाई से जिलाधिकारी ने संतुष्टि जाहिर की। उन्होंने निर्देश दिया कि कार्यालय में नियमित साफ-सफाई होनी चाहिए। कार्यालय में आने वाले लोगों से अच्छा बर्ताव करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि फाइलों का रख-रखाव सही होनी चाहिए, फाइले लम्बित नही रहनी चाहिए।
इस अवसर पर एडीओ आईएसबी, रामजीत सिंह,एडीओ एजी आशीष त्रिपाठी, उर्दू अनुवादक मोहम्मद अकरम, लेखा सहायक आशीष,वरिष्ठ सहायकराकेश कुमार उपाध्याय, तकनीकी दीपक मिश्रा सहित अन्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े : JAUNPUR:डॉ जान्हवी श्रीवास्तव बनी कौशल विकास केंद्र की नोडल अधिकारी