Home Politics आम आदमी पार्टी जौनपुर के नेताओं का निष्कासन रद्द   

आम आदमी पार्टी जौनपुर के नेताओं का निष्कासन रद्द   

0
आम आदमी पार्टी जौनपुर के नेताओं का निष्कासन रद्द   

JAUNPUR NEWS जौनपुर! आम आदमी पार्टी जौनपुर ने अपने के नेताओं का निष्कासन रद्द कर दिया है,पार्टी संगठन विस्तार के क्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश अस्थाना,पूर्व जिला महासचिव आलोक राजभर,पूर्व जिला संगठन संयोजक सोम कुमार वर्मा एवं पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य अश्वनी श्रीवास्तव का निष्कासन रद्द करते हुए पार्टी में पुनः वापसी की है। इस अवसर पर पूर्वांचल प्रांत प्रभारी डॉ० अनुराग मिश्र ने कहा कि आज बड़े खुशी की बात है कि हमारे पार्टी के संस्थापक सदस्यगण जो किन्हीं कारणों से हमसे दूर हो गए थे,आज फिर से हमारे साथ जुड़कर पार्टी में काम करेंगे ।

हम ऐसे उन सभी साथियों का स्वागत करते हैं जो आम आदमी पार्टी जौनपुर की विचारधारा और हमारे नेता केजरीवाल जी और राज्यसभा सांसद संजय सिंह जी को प्यार करते हैं उनके पदचिन्हों पर चलते हैं लेकिन किन्हीं कारणों से नाराज चल रहे हैं ,उन सबको पार्टी के साथ आने का आह्वान करते हैं। जिलाध्यक्ष राम रतन विश्वकर्मा ने कहा कि हम जोड़ो की राजनीति कर रहे हैं, तोड़ो की नहींं।कतिपय मतभेद के चलते हमारे कुछ महत्वपूर्ण साथी हमसे दूर हो गए थे लेकिन उनकी विचारधारा मानसिकता सदैव आम आदमी पार्टी के साथ जुड़ी रही और वह अन्यत्र किसी राजनीतिक दल में नहीं गए ऐसे साथियों का हम हृदय की अतल गहराइयों से स्वागत करते हैं और उन्हें साथ में लेकर कंधे से कंधा मिलाकर अरविंद केजरीवाल जी एवं आम आदमी पार्टी को मजबूत करने का संकल्प लेते हैं। अधिवक्ता प्रकोष्ठ पूर्व उपाध्यक्ष अनुराग मणि त्रिपाठी,जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह बागी, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बंटी अग्रहरि ने सभी साथियों का स्वागत किया और कहा कि पार्टी के पुराने स्तंभ हैं,उनके आने से पार्टी और मजबूत होगी।

यह भी पढ़े : jaunpur News: निःशुल्क श्रवण कुमार महाकुंभ बस,प्रयागराज के लिए हुई रवाना

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version