Home उत्तर प्रदेश जौनपुर ACCIDENT:इर्टिगा कार व रिक्शा में जोरदार टक्कर

ACCIDENT:इर्टिगा कार व रिक्शा में जोरदार टक्कर

0
ACCIDENT:इर्टिगा कार व रिक्शा में जोरदार टक्कर
ACCIDENT:इर्टिगा कार व रिक्शा में जोरदार टक्कर

ई-रिक्शा चालक घायल, अस्पताल में भर्ती

JAUNPUR ACCIDENT खेतासराय (जौनपुर) क्षेत्र के मनेछा मोड़ के समीप सोमवार को ई-रिक्शा और इर्टिगा कार में जोरदार टक्कर हो गया। जिससे ई-रिक्शा असन्तुलित होकर रोड़ के बगल स्थित खाई में पलट गया और चालक घायल हो गया। राहगीरों की मदद से उसे घायलावस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया, मौके पर पहुँची पुलिस ने गाड़ी को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई में जुट गयी।

जानकारी के अनुसार सोमवार को एक इर्टिगा कार जलालपुर से कलान परीक्षार्थी को परीक्षा दिलाने जा रही थी। अभी वह क्षेत्र के मनेछा मोड़ के समीप पहुँचा ही था। इधर खेतासराय की तरफ से जौनपुर लाल दरवाजा निवासी राकेश मौर्य (35 वर्ष) ई-रिक्शा से सवारी छोड़कर जा रहे थे। तभी दोनों की आमने-सामने से जोरदार में टक्कर हो गया, जिससे रिक्शा असन्तुलित होकर रोड के बगल स्थित खाई में पलट गया और ई-रिक्शा चालक राकेश मौर्य घायल हो गए। राहगीरों की मदद से गम्भीर रूप से चालक को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ उसका इलाज चल रहा है। वही सूचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने दोनों गाड़ियों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाई करने में जुट गई है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version