Home उत्तर प्रदेश जौनपुर बालिका वर्ग कबड्डी में डोभी की टीम विजेता 

बालिका वर्ग कबड्डी में डोभी की टीम विजेता 

0
बालिका वर्ग कबड्डी में डोभी की टीम विजेता 

स्लो साइकिलिंग में अंशिका राजभर (प्रथम), कबड्डी में डोभी ब्लाक की टीम विजेता 

  • Anshika Rajbhar (1st) Dobhi Block team winner in Kabaddi.

JAUNPUR NEWS जौनपुर 15 फरवरी l भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, नेहरू युवा केंद्र संगठन के द्वारा मुफ्तीगंज ब्लाक के राम प्रताप उच्चतर माध्यमिक विद्यापीठ सुरैला,उमरी,में ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक वर्ग में दौड़, कुश्ती एवं वालीबॉल और बालिका वर्ग में स्लो साइक्लिंग, बैडमिंटन एवं कबड्डी का आयोजन हुआ। विजेताओं को मुख्य अतिथि कविराज यादव (ग्राम प्रधान सुरैला) तथा विशिष्ट अतिथि विपुल कुमार सिंह (पूर्व प्रधान भुईली) के द्वारा पुरस्कृत किया गया।


जिला युवा अधिकारी आर. सिंह ने अवगत कराया है कि इस खेल के 400 मीटर की दौड़ में धीरज यादव (प्रथम), समीर शेख (द्वितीय) तथा करन राजभर (तृतीय) स्थान प्राप्त किया। कुश्ती में करन राजभर (प्रथम), निखिल गौड़ (द्वितीय) व राहुल कुमार (तृतीय) स्थान प्राप्त किए। वालीबॉल में मुफ्तीगंज टीम (विजेता) एवं केराकत टीम (उपविजेता) रही। बालिकाओं में स्लो साइक्लिंग में अंशिका राजभर (प्रथम), नेहा राजभर (द्वितीय) व अंशिका सिंह (तृतीय) स्थान।। बैडमिंटन में शीतल सिंह (प्रथम),आंचल कन्नौजिया (द्वितीय) व श्रद्धा प्रजापति (तृतीय) स्थान पर आए। कबड्डी में डोभी ब्लाक की टीम (विजेता) व केराकत की टीम उपविजेता रही।

बालिका वर्ग कबड्डी में डोभी की टीम विजेता 

इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक प्रेमनारायण तिवारी, प्रधानाध्यापिका निशा तिवारी, संचालक आकाश कुमार गर्ग, अध्यक्षता प्रधान निवास तिवारी तथा प्रबंधसमिति के उपाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह उपस्तिथ रहे। इस खेल में अभिषेक सिंह एवं सत्यम सिंह ने रेफरी के रूप में अपने कार्य का निर्वहन किया। कार्यक्रम के अंत में रामसिंह यादव अध्यक्ष नेहरू युवा मंडल केराकत ने सभी आए हुए अतिथियों एवं खिलाड़ियों को सफलता पूर्वक खेल संपन्न होने की शुभकामनाएं दी।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version