Home उत्तर प्रदेश जौनपुर जौनपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को अवसर मिलेगा

जौनपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को अवसर मिलेगा

0
जौनपुर महोत्सव में स्थानीय कलाकारों को अवसर मिलेगा

Artists of the district will get an opportunity to hone their talents in Jaunpur Mahotsav

जौनपुर : शाही किला में 10 मार्च से 12 मार्च 2025 तक प्रस्तावित तीन दिवसीय जौनपुर महोत्सव के तैयारी के संबंध में बैठक खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के सिपाह स्थित जनसंपर्क कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चन्द्र यादव  रहे। बैठक में नगर के प्रमुख कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार  गिरीश चन्द्र यादव ने कहा कि जौनपुर महोत्सव के मंच के माध्यम से जनपद के कलाकारों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर मिलेगा। महोत्सव में 500 से अधिक जोड़े का सामूहिक विवाह के माध्यम से विधि विधान से विवाह कराया जाएगा।

परिषदीय स्कूलों एवं माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को भी अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया जाएगा। महोत्सव में कवि सम्मेलन का आयोजन होगा जिससे जनपद व देश के नामी कवि भाग लेगे। महोत्सव में सांसद व अभिनेता  रवि किशन, पूर्व सांसद  दिनेश लाल यादव निरहुआ व आम्रपाली दुबे जी और बॉलीवुड सिंगर वरदान सिंह जी भी अपना अमूल्य समय देगे। महोत्सव में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी के परिवार वालों, शाहिद के परिवार वालों को सम्मानित किया जाएगा। पत्रकारिता, कला, संस्कृति, गायन, शिक्षक व सामाजिक कार्यकर्ता को भी सम्मानित किया जाएगा।बैठक में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष कमलेश निषाद, नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष प्रतिनिधि डा0 रामसूरत मौर्या, प्रतिनिधि अजय सिंह, मिडिया प्रभारी मनीष श्रीवास्तव, आशीष गुप्ता, प्रदीप तिवारी, अमित श्रीवास्तव, ब्रह्मेश शुक्ला, धर्मपाल कन्नौज, बसंत प्रजापति, नंदलाल, सुनील, सीपीन, यशवन्त साहू, जय विजय, विष्णु, शिव कमल, अभिषेक, पुष्पेंद त्यागी, सचिन पाण्डेय व रमेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version