Assistant Teacher (LT Grade) Recruitment Examination in Government Secondary Schools Completed Successfully jaunpur news
JAUNPUR NEWS जौनपुर: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) द्वारा आयोजित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में सहायक अध्यापक (एलटी ग्रेड) भर्ती परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी एवं नकलविहीन वातावरण में संपन्न कराने हेतु आज जिलाधिकारी डॉ० दिनेश चंद्र एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० कौस्तुभ ने टी डी कॉलेज सहित जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण किया गया इस दौरान जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने परीक्षा केन्द्रों के बाहर उपस्थित परीक्षार्थियों के परिजनों से भी बातचीत की और उनसे परीक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त की। उपस्थित अभिभावकों से ट्रैफिक व्यवस्था, सुरक्षा एवं सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी लेते हुए अभ्यर्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिलाधिकारी ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रों पर पर्याप्त पुलिस बल, महिला कांस्टेबल, सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। साथ ही किसी भी अनुचित गतिविधि को रोकने हेतु इंटेलिजेंस एवं निगरानी टीमों को सक्रिय किया गया है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में परीक्षा पूर्णतः शांतिपूर्ण वातावरण में संचालित हो रही है। यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए टीमों को तैनात किया गया है ताकि परीक्षार्थियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने केंद्र व्यवस्थापकों और पुलिस बल को सतर्कता के साथ दायित्व निर्वहन करने के निर्देश दिए और परीक्षार्थियों व उनके परिजनों को सहयोग के लिए धन्यवाद दिया।इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा परीक्षा केन्द्रों के बाहर मौजूद परीक्षार्थियों के परिजनों के साथ आए बच्चो को चॉकलेट भी वितरित किया। लगभग 67 प्रतिशत अभ्यर्थियों जनपद के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दी। जिलाधिकारी के नेतृत्व में परीक्षा सकुशल संपन्न हुई।





