Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR सुजानगंज बक्सा डोभी सुईथाकला ब्लॉक की प्रगति ख़राब 

JAUNPUR सुजानगंज बक्सा डोभी सुईथाकला ब्लॉक की प्रगति ख़राब 

0
JAUNPUR सुजानगंज बक्सा डोभी सुईथाकला ब्लॉक की प्रगति ख़राब 

Baksa Dobhi Suithakala block’s progress is poor

JAUNPUR NEWS जौनपुर 28 फरवरी l जिला स्वास्थ्य शासी निकाय की बैठक में जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र आज अचानक नाराज हो गए  कलेक्ट्रेट सभागार की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा ब्लॉकवार सरकारी इकाइयों में हुए प्रसव की समीक्षा कर रहे थे जिसमे  ऐसे ब्लॉक यथा सुजानगंज, बक्सा, डोभी, सुईथाकला सहित अन्य की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी को संबंधित चिकित्सा अधीक्षक के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए। 

इसके साथ ही उन्होंने टीकाकरण की समीक्षा की तथा शत प्रतिशत टीकाकरण कराने के निर्देश दिए।जिलाधिकारी द्वारा राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान सुजानगंज, महाराजगंज, मछलीशहर, सिरकोनी की खराब प्रगति पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इसकी नियमित समीक्षा करने के निर्देश सीएमओ को दिए।जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि तहसील दिवस पर मेडिकल कैंप का आयोजन कर लोगों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाने के भी निर्देश दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद के ऐसे क्षेत्र जिन्हें सर्टिफिकेशन प्रमाणित किया गया है वहां के संबंधित ग्राम प्रधान कृष्ण कुमार,दीपिका सिंह, लीलावती सहित अन्य द्वारा सहयोग प्रदान करने पर उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम, एसीएमओ, जिला पंचायत राज अधिकारी, चिकित्सा अधीक्षक सहित अन्य उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : बच्चों से हाथ-पैर दबवाने के चक्कर में शिक्षक निलम्बित

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version