BALIA MAHOTSAV 2025 : तीन दिवसीय बलिया महोत्सव में जौनपुर के सुविख्यात ग़ज़ल गायक अवनीश तिवारी को आमंत्रित किया गया है जनपद के जपटापुर गांव निवासी अवनीश तिवारी कयी फिल्मों में गायन के साथ अभिनय कर चुके हैं इससे जनपद के कलाकारों में खुशी की लहर है अवनीश ने आईनेक्स्ट दैनिक जागरण को बताया कि देश के कयी सांस्कृतिक कार्यक्रम में शामिल हुआ हूं आल इंडिया रेडियो दूरदर्शन में गायन के साथ ही साथ कयी भोजपुरी फिल्मों में अभिनय कर चुका हूं मेरी सफलता में जनपद वासियों का बड़ा सहयोग रहा है मेरा यह प्रयास रहा है जौनपुर के कलाकारों को बड़े मंच पर मौका मिले उन्होंने बताया आज लोग नाम बढ़ाने के लिए अश्लील गाना गाने से परहेज़ नहीं करते मैं हमेशा से इसका विरोध करता आया हूं अपनी सुशिक्षित संस्कृति को बचाए रखना हम सभी का कर्तव्य है l
BALIA MAHOTSAV,जौनपुर के गायक अवनीश तिवारी बिखेरेंगे जलवा
0
16
Previous article
Next article
RELATED ARTICLES





