Home उत्तर प्रदेश जौनपुर DM JAUNPUR ने BDO के वेतन रोकने के निर्देश दिए

DM JAUNPUR ने BDO के वेतन रोकने के निर्देश दिए

0
DM JAUNPUR ने BDO के वेतन रोकने के निर्देश दिए
dm jaunpur news

DM JAUNPUR ने खंड विकास अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए

JAUNPUR NEWS TODAY जौनपुर :कलेक्ट्रेट सभागार में सीएम डैशबोर्ड और जनपद में चल रही 50 लाख के ऊपर की परियोजनाओं के संबंध में बैठक DM JAUNPUR डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में मंगलवार की शाम संपन्न, बैठक में सीएम डैश बोर्ड पर विभागों की योजनाओं की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि छात्रवृत्ति के सम्बन्ध में बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विद्यालय निरीक्षक की उपस्थिति में प्रधानाचार्यो की बैठक की जाए।

DM JAUNPUR सख्त निर्देश दिए कि कोई भी पात्र अभ्यर्थी छात्रवृत्ति से वंचित नहीं होना चाहिए। छात्रवृत्ति के संबंध में जनपद की रैंकिंग खराब नहीं होनी चाहिए। कार्यदाई संस्था, भवन निर्माण, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग से सड़कों की सूची मांगी और उसकी गुणवत्ता की जांच संबंधित उप जिलाधिकारी द्वारा कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सड़कों का निर्माण मानक के अनुसार और गुणवत्तापूर्ण ढंग से करने के निर्देश दिए। फैमिली आईडी के प्रगति खराब होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए खराब प्रदर्शन करने वाले वाले खंड विकास अधिकारियों के वेतन रोकने के निर्देश दिए। मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि गौशालाओं में नेपियर घास बोने की कार्यवाही शुरू की जाए। इसके साथ ही जनपद में अंडे के उत्पादन के संबंध में अधिक से अधिक ईकाई स्थापित किए जाने के निर्देश दिए।साथ ही सभी गौशाला का निरीक्षण नियमित रूप से कराने के निर्देश दिए।


पेंशन योजनाओं के संदर्भ में संबंधित विभागों को पेंडेंसी खत्म करने के निर्देश दिए।कार्यदाई संस्थाओं यूपीपीसीएल, राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड,आवास विकास परिषद आदि से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरारा,अग्निशमन केंद्र, आवास निर्माण, मेडिकल कॉलेज, राजकीय पॉलीटेक्निक,आदि के संबंध में भौतिक प्रगति की जानकारी लेते हुए समयावधि में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी साई तेजा सीलम,अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी डॉ0 अरुण यादव सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : School Closed जौनपुर: 1से 8 तक के सभी विद्यालय कल बंद रहेंगें

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version