Home उत्तर प्रदेश जौनपुर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने भंडारे में ग्रहण किया प्रसाद

बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने भंडारे में ग्रहण किया प्रसाद

0

पंचदिवसीय श्री नवचंडी यज्ञ की पूर्णाहुति

शाहगंज। पटैला बाजार के निकट धिरौली नानकर गांव में सैकड़ो कोस के क्षेत्र के लोगों के लिए आस्था और श्रद्धा का केंद्र बाबा बान दईत के मंदिर पर युवा सपा नेता ,वरिष्ठ दंत चिकित्सक, बाबा द्वारिका दास हरि महाविद्यालय एवं एसएस कॉलेज आफ फार्मेसी सारी जहांगीर पट्टी के प्रबंधक डा. सूर्यभान यादव के सौजन्य से प्रचलित पंचदिवसीय श्री नवचंडी यज्ञ की पूर्णाहुति यज्ञ आचार्य वशिष्ठ नारायण चतुर्वेदी द्वारा विधि विधान से शुक्रवार को की गई। पूर्णाहुति के पश्चात कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया।मंदिर पर बृहद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें सुदूर क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।

बसपा सांसद श्याम सिंह यादव ने मंदिर में दर्शन करके पूजा अर्चना किया और मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया।इस अवसर पर आचार्य अश्वमेध पांडेय,आचार्य धर्मेंद्र पांडेय, शिवकुमार त्रिपाठी, वैदिक,दिनेश पाठक ,राकेश मिश्रा, सपा के जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य,गांधी स्मारक पीजी कॉलेज समोधपुर इतिहास के विभागाध्यक्ष प्रो.डॉ.राकेश कुमार यादव,अशोक जायसवाल ,सपा के प्रदेश सचिव राजेश विश्वकर्मा, पीडीए के प्रदेश अध्यक्ष देवशरण यादव, राजन यादव पूर्व प्रदेश सचिव ,शिवजीत यादव पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी ,अखंड प्रताप यादव पूर्व जिला महासचिव ,राजनाथ यादव पूर्व जिला उपाध्यक्ष,हीरालाल विश्वकर्मा निवर्तमान जिला उपाध्यक्ष, सोचन राम विश्वकर्मा,भारत यादव, प्राचार्य डॉ कुंवर सिंह यादव, लवकुश मौर्य ,चक्रपाणि तिवारी , मनोज कुमार यादव, राम आशीष यादव, जंत्री यादव ,बाबा राजनाथ सहित क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने भी दर्शन करके प्रसाद ग्रहण किया।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version