जौनपुर के चंदवक में थाने से घर लौटते समय दबंगो ने दो भाइयों व भतीजे पर किया जानलेवा हमला
[ चन्दवक ] जौनपुर के चंदवक में बदमाशों ने एक परिवार के भाई और भतीजे पर प्राणघात हमला कर दिया स्थानीय थाना क्षेत्र के परसादीपुर (उमरवार ) गाँव निवासी दो सगे भाइयों को विनय उपाध्याय, सुशील उपाध्याय व भतीजे विनय उपाध्याय को पड़ोस में रहने वाले दबंगो ने मारपीट कर घायल कर दिया । घायल युवकों ने चंदवक थाने पर दबंग युवकों के खिलाफ नामजद शिकायत की। शिकायत दर्ज कराकर वापस लौटते समय घात लगाए बदमाशो ने फिर धारदार हथियारों व लाठी ठंडे से हमला कर गंभीर रूप से घायल दिया ।थानाध्यक्ष चंदवक चंदन राय ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है। पीड़ितों का मेडिकल कराया गया है। पुलिस आरोपियों की खोजबीन में लगी है।





