Home उत्तर प्रदेश जौनपुर सिटी नर्सिंग होम द्वारा 16वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

सिटी नर्सिंग होम द्वारा 16वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

0
सिटी नर्सिंग होम द्वारा 16वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
सिटी नर्सिंग होम द्वारा 16वां निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन

ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि ने फीता काटकर किया शुभारंभ

खेतासराय (जौनपुर) सिटी नर्सिंग होम शाहगंज द्वारा 16वें निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मंगलवार को किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। शिविर का उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि अजय सिंह ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस तरह के निःशुल्क शिविर आमजन के लिए बेहद लाभकारी होते हैं, खासकर उन लोगों के लिए जो आर्थिक रूप से महंगे इलाज का खर्च वहन नहीं कर सकते। शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. सैय्यदा हुमैरा बानो, जनरल फिजिशियन डॉ. शेख मोहम्मद तारिक समेत अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने मरीजों की जांच की और आवश्यक परामर्श दिया।

स्वास्थ्य शिविर में ब्लड प्रेशर, शुगर, नेत्र जांच, हड्डी रोग, महिलाओं से जुड़ी समस्याओं समेत विभिन्न बीमारियों की जांच की गई। इसके अलावा मरीजों को निःशुल्क दवाइयां भी वितरित की गईं। स्वास्थ्य शिविर का आयोजन शेख बदरुद्दीन आज़मी मेमोरियल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा आयोजित किया गया। आयोजनकर्ता डॉ. शेख मोहम्मद तारिक ने शिविर 11 बजे से शुभारंभ हुआ शाम तक चलता रहा, जिसमें लगभग 379 मरीजों का उपचार हुआ। उन्होंने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर पिछले 16 वर्षों से नियमित रूप से आयोजित किया जा रहा है। कहा, हमारा उद्देश्य जरूरतमंदों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना है। भविष्य में भी इस तरह के शिविरों का आयोजन जारी रहेगा। इस अवसर पर समाजसेवी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, डॉक्टरों की टीम और बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। स्थानीय निवासियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे शिविरों से स्वास्थ्य सेवाएं अधिक लोगों तक पहुंच पाती हैं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version