Home न्यूज़ शिक्षा राज कॉलेज में चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान 

राज कॉलेज में चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान 

राज कॉलेज में चलाया गया स्वच्छता जागरूकता अभियान 

जौनपुरः राजा श्रीकृष्ण दत्त स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्वच्छता ही सेवा केअन्तर्गत आयोजित स्वच्छता पखवाड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना के चारों ईकाइयों के संयुक्त तत्वाधान में आज महाविद्यालय के विज्ञान संकाय में एक संगोष्ठी का आयोजन एवं स्वच्छता जागरूकता अभियान चलाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि स्वच्छ गोमती अभियान के अध्यक्ष गौतम गुप्ता जी एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 शम्भू राम जी ने किया।


कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नेअपने सम्बोधन में स्वच्छता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि स्वच्छता हमारी पहली प्राथमिकता होनी चाहिए, क्योंकि स्वच्छता ही हमें अच्छे नागरिक होने का एहसास कराती है।आज पूरे देश में स्वच्छता जागरूकता हेतु जो अभियान चलाया जा रहा है उससे देशवासियों में जागरूकता का संदेश प्रदान कर रही है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो0 शम्भू राम ने स्वच्छता ही सेवा विषय पर समस्त छात्रों को बताया कि स्वच्छता हमारे जीवन के लिए कितना लाभदायक है। स्वच्छता के माध्यम से हमें अनेक तरह की बीमारियों से बचाता है हमें एक अच्छा नागरिक बनाने की प्रेरणा प्रदान करता है।तत्पश्चात महाविद्यालय परिसर अन्य महाविद्याल के आस-पास सड़कों व गलियों मेें मुख्य अतिथि, प्राचार्य एवं समस्तय प्राध्यापकगण, स्वयं सेवक एवं सेविकाओं द्वारा झाड़ू लगाकर साफ-सफाई किया गया ।

इस अवसर पर डाॅ0 अवधेश कुमार द्विवेदी, डाॅ0 आशीष कुमार शुक्ला, डाॅ0 विष्णु कुमार मौर्य, डाॅ0 राजेन्द्र सिंह, डाॅ0 युदबंश कुमार, डाॅ0 अनिल मौर्य, डाॅ0 मनोज कुमार तिवारी, डाॅ0 मधु पाठक, डाॅ0 ओमप्रकाश दूबे, डाॅ0 अविनाश कौल, डाॅ0 रामानन्द अग्रहरि, डाॅ0 विवेक कुमार, डाॅ0 लाल साहब यादव, डाॅ0 सुधाकर शुक्ला सहित समस्त प्राध्यापक कर्मचारी व स्वयंसेवक/सेविकाएं उपस्थित रहीं।

Exit mobile version