Home उत्तर प्रदेश जौनपुर CM YOGI ADITYANATH 1 घंटा 25 मिनट तक रहेंगे जौनपुर में

CM YOGI ADITYANATH 1 घंटा 25 मिनट तक रहेंगे जौनपुर में

0
Oplus_131072

CM YOGI ADITYANATH IN JAUNPUR जौनपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज जौनपुर आएंगे। मुख्यमंत्री अपराह्न 3:बजे जौनपुर महोत्सव के अंतर्गत जनपद स्तरीय विकास कार्यों की विभागीय प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे तथा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।

प्रोटोकाल के मुताविक यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज (बुद्धवार) को जनपद जौनपुर का भ्रमण कार्यक्रम निम्नवत होगा।

हेलीपैड ला मार्टीनियर कालेज ग्राउण्ड, कालिदास मार्ग, लखनऊ से 2 बजकर पांच मिनट पर हेलीकॉप्टर से उड़ान भरेंगे। 14.45 मिनट पर पुलिस लाइन के हेलिपैड पर उतरेंगे। दो बजकर 50 मिनट पर वहाँ से कार द्वारा प्रस्थान 3 बजे कार्यक्रम स्थल शाही किला पहुचेंगे तीन बजे से 4 बजे तक जौनपुर महोत्सव कार्यक्रम शाही किला में. जनपद स्तरीय विकास कार्यों की विभागीय प्रदर्शनी का निरीक्षण करेंगे।

तत्पश्चात मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना” के अन्तर्गत CM YOGI ADITYANATH पाणिग्रहण संस्कार कार्यक्रम के अंतर्गत 1001 वैवाहिक जोड़ो को आशीर्वाद देने के बाद लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे मुख्यमंत्री को “जेड प्लस श्रेणी” की सुरक्षा (एन०एस०जी० कवर सहित) प्राप्त हैतथा ब्लड ग्रुप ए०बी०पॉजिटिव” है।

मुख्यमंत्री कार्यक्रम के अवसर पर उनकी गरिमा के अनुरूप समुचित सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस स्कोर्ट, पाइलट, यातायात, गॉर्ड ऑफ आनर आदि की व्यवस्था, हेलीकाप्टर के लैण्डिग एवं टेकऑफ के समय आवश्यक स्मोक कैण्डिल फ्लैश लाइट फायर ब्रिगेड, स्वीस काटेज आदि की समुचित व्यवस्था होगी।

इसके पहले 9 मार्च को जौनपुर महोत्सव के आयोजन पर मुख्यमंत्री नजनपद वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दे चुके है।

र्मेंगौरतलब हो कि पूर्व मे जौनपुर महोत्सव में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत 601 जोड़ो का विवाह कराया जाना प्रस्तावित था जबकि वर्तमान में 1001 जोड़ों का रजिस्टेªशन सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत प्रस्तावित है।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version