ओ०टी०एस०स्कीम में बिजली उपभोक्ताओं को सरचार्ज में छूट प्रदान की जायेगी ,डीएम
जौनपुर ; कलेक्ट्रेट स्थित प्रेक्षागृह में विद्युत विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली ओटीएस स्कीम के सम्बन्ध में बैठक संपन्न ,जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चंद्र की अध्यक्षता में
हुई बैठक में ओ०टी०एस० स्कीम से सम्बन्धित मुख्य बिन्दुओ को बताया गया जैसे कि यह योजना तीन चरणों में क्रमशः 15 से 31 दिसम्बर 2024, 01 जनवरी से 15 जनवरी 2025 एवं 16 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक चलेगी इसमें सभी प्रकार के उपभोक्ताओं को सरचार्ज में नियमानुसार छूट प्रदान की जायेगी इस योजना का लाभ लेने हेतु पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बकाया धनराशि का 30 प्रतिशत रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में जमा किया जायेगा। कलेक्टिंग एजेंटों को सरचार्ज में छूट के उपरान्त जमा कराये गये सरचार्ज पर 10 प्रतिशत का प्रोत्साहन भी प्रदान किया जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी सी०एच०सी०, एस०एच०जी की विद्युत सखियों, मीटर रीडरो को अधिक से अधिक उपभोक्ताओं से योजना का लाभ उठाने हेतु प्रचार प्रसार करने हेतु अनुरोध किया गया ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिल सके। जिलाधिकारी के द्वारा सभी ग्राम प्रधानों से अपील की गई कि पीएम सूर्य घर योजना के तहत कनेक्शन ले, उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर भी पीएम सूर्य घर का सेटअप लगाया जा रहा है।बैठक में विद्युत विभाग के दोनो मण्डलों के अधीक्षण अभियन्ता समस्त अधिशासी अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी, अवर अभियन्ता एवं सी०एस०सी०, एस०एच०जी० के एजेन्ट, विद्युत सखियों ग्राम प्रधान आदि उपस्थित थे।
यह भी पढ़े : Kisan Card बनेगा तभी मिलेगा सरकारी लाभ, शिविर लगाकर किसान रजिस्ट्री की जाएगी
यह भी पढ़े : #7 दिसंबर को यूपी के डिप्टी सीएम बृजेश पाठक जौनपुर आएंगे