Thursday, November 13, 2025
Homeसंपादक की कलमऑनलाइन पाठ्यक्रम से गढ़े जाएंगे देश को नेतृत्व देनेवाले

ऑनलाइन पाठ्यक्रम से गढ़े जाएंगे देश को नेतृत्व देनेवाले

जौनपुर 1फरवरी : देश को नेतृत्व देनेवाले ऑनलाइन पाठ्यक्रम से गढ़े जाएंगे यह भारत जैसे विशाल लोकतान्त्रिक देश का दुर्भाग्य रहा है कि इसे नेतृत्व देने वाले कभी भी पेशेवर राजनेता नहीं मिले. स्वतंत्रता प्राप्ति के कुछ समय बाद से ही अन्यान्य चुनावी खामियों के कारण ऐसे लोग नेतृत्व वर्ग में शामिल हो गये जो न तो वास्तव में योग्य थे और न ही पेशेवर । इस नेतृत्व वर्ग ने न केवल भारत की राजनीतिक संस्कृति को नुकसान पहुंचाया बल्कि संसदीय प्रक्रियाओं, संसदीय मर्यादाओं और जनभावनाओं को भी क्षति पहुंचाई है। ऐसे में इस बात की जरूरत महसूस की जा रही थी कि नेतृत्व वर्ग में न सिर्फ योग्यता हो बल्कि राजनीति के प्रति पेशेवर रवैया भी हो. इसके लिए ऐसा पाठ्यक्रम अपरिहार्य था जो भारत के युवाओं को राजनीतिक नेतृत्व के लिए ज्ञान और दक्षता प्रदान करता और उनमें राजनीति को एक व्यवसाय के रूप में स्वीकार करने की प्रेरणा देता. इसी महती अनिवार्यता को पूरा करने हेतु सेंटर फॉर दि स्टडी ऑफ़ सोसाइटी एंड पॉलिटिक्स (CSSP) कानपुर तथा रविन्द्र नाथ टैगोर यूनिवर्सिटी (RNTU) भोपाल ने संयुक्त पहल करके इंस्टिट्यूट ऑफ़ प्रोफेशनल पॉलिटिक्स की स्थापना की है जिसके द्वारा ‘राजनीतिक नेतृत्व’ और ‘राजनीति के क्षेत्र में बहुत सारे रोजगार’ के कार्यक्रम संचालित करने का प्रस्ताव है. आज पहले पाठ्यक्रम ‘सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन पॉलिटिकल लीडरशिप’ का पंजीकरण प्रारंभ हुआ है.”

स्थानीय आर एस के डी पी जी कॉलेज जौनपुर में राजनीति विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ संतोष कुमार पाण्डेय की संयोजन में आयोजित ‘राजनीति के क्षेत्र में नवाचार की संभावनाएं’ विषयक बौद्धिक संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सीएसएसपी के सहायक निदेशक (शैक्षणिक) डॉ धर्मेन्द्र प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य ऐसे नेतृत्व वर्ग को गढ़ने का है जो सामयिक राजनीति की अन्यान्य विकृतियों से अपने को बचाते हुए एक नैतिक, जवाबदेह और पारदर्शी नेतृत्व दे सकें वे सत्ता पक्ष में हों या विपक्ष में, राष्ट्रीय राजनीति में हों या स्थानीय राजनीति में उनके अन्दर नेतृत्व के गुण इस प्रकार निरूपित हों कि उन्हें जनादेश देने वालों में उनके प्रति आदर और श्रद्धा का भाव हो, वे पसंद के नेता बन सकें, मजबूरी का विकल्प नहीं.

डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि इस पाठ्यक्रम की रचना साहित्य, कला, कौशल, विज्ञान, और कंप्यूटर के क्षेत्र में नवाचार के लिए प्रतिष्ठित रविन्द्र नाथ टैगोर विश्वविद्यालय, भोपाल के चांसलर प्रो संतोष चौबे जी के सहयोग से देश के नामचीन राजनीति वैज्ञानिकों यथा प्रो के सी सूरी, हैदराबाद विश्वविद्यालय, हैदराबाद, प्रो गोपा कुमार, कुलपति, केन्द्रीय विश्वविद्यालय कासरगोड, केरल, प्रो रामशंकर, कुलपति, पंडित एसएन शुक्ल विश्वविद्यालय, शहडोल, कर्नल अमित भार्गव, प्रो संध्या चतुर्वेदी, कानपुर यूनिवर्सिटी, प्रो अजीत फडनिस, आई आई एम इंदौर, प्रो प्रतीप चट्टोपाध्याय, कल्याणी यूनिवर्सिटी कल्याणी, पश्चिम बंगाल, प्रो संजय कुमार, लखनऊ विश्वविद्यालय सहित प्रो नलिन कुमार, प्रो अमिताभ अग्निहोत्री, प्रो संगीता जोहरी व श्री एस के वर्मा जैसे व्यावसायिक विशेषज्ञों द्वारा गहन मंथन के बाद किया गया है जिसमें प्रतिभागियों को नेतृत्व के लिए आवश्यक गुणों, नेतृत्व की विविध शैलियों, राजनीतिक संचार, क्रिटिकल थिंकिंग अप्रोच, राजनीतिक व्यवस्था का कार्यकरण, विधायी व् चुनावी प्रक्रियाएं, चुनाव प्रबंधन, वित्त प्रबंधन आदि के गुरों को सिखाते हुए उन्हें समाज के प्रति उत्तरदायी बनाने तथा नैतिक नेतृत्व देने हेतु उद्यत किया जायेगा.

ऑनलाइन मोड में संचालित होने वाला यह पाठ्यक्रम नाममात्र के शुल्क में आइसेक्ट लर्न के प्लेटफोर्म पर उपलब्ध होगा जिसमें कोई भी व्यक्ति जिसे लिखने और पढने की सामान्य जानकारी है और उसे मोबाइल, कंप्यूटर अथवा लैपटॉप चलाने आता है अपना पंजीकरण करा सकता है. ऑनलाइन मोड में होने के कारण प्रतिभागियों को पूरी स्वतंत्रता होगी कि वे अपनी सुविधानुसार कभी भी पाठ्यक्रम के प्री रिकार्डेड विडियो को सुन सकें और अपने आचरण में उतार सकें.और वे सक्रिय राजनीतिज्ञ बनने के साथ साथ राजनीतिक सलाहकार, कैम्पेन मेनेजर, स्लोगन राइटर, स्पीच राइटर, फण्ड मेनेजर जैसे अनेकों रोजगार के लिए भी पात्र हो सकेंगे.l

डॉ0 संतोष कुमार पाण्डेय

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments