Tuesday, April 22, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजौनपुरJAUNPUR NEWS 150 किलोमीटर की तिरंगा साइकिल यात्रा पूरी

JAUNPUR NEWS 150 किलोमीटर की तिरंगा साइकिल यात्रा पूरी

150 km long tricolor cycle journey completed JAUNPUR NEWS

  • विकसित भारत का सपना युवाओं से होगा पूरा- कुलपति

  • भकुरा के शहीद राजेश सिंह के पिता का हुआ सम्मान

JAUNPUR NEWS जौनपुर। कुलाधिपति एवं राज्यपाल आनंदी पटेल के निर्देश पर वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय की 24 मार्च से 26 मार्च 2025 तक आयोजित तीन दिवसीय तिरंगा साइकिल यात्रा आज तीसरे दिन वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर में पहुंचकर पूर्ण हुई।

कुलपति प्रो वंदना सिंह ने छात्रों की बहादुरी एवं युवा जोश की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री जी ने विकसित भारत का जो सपना देखा है वह आप जैसे बहादुर और युवा जोश से भरे नौजवानों के बल पर ही पूरा होगा। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग की तरफ से इस यात्रा को जो सहयोग प्रदान किया गया उसके लिए भी कुलपति ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया।

विश्वविद्यालय में कुलपति प्रोफेसर वंदना सिंह, कुलसचिव महेंद्र कुमार और परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह, उप कुलसचिव अजीत प्रताप सिंह, एवं बबिता सिंह ने साइकिल यात्रियों का स्वागत किया। सफलतापूर्वक 150 किलोमीटर की साइकिल यात्रा पूर्ण करने पर यात्रा के नोडल अधिकारी प्रो. राकेश कुमार यादव और सहायक नोडल अधिकारी डॉ. अनुराग मिश्र सहित साइकिल यात्रा दल में सम्मिलित छात्रों को बधाई दी। यात्रा में सम्मिलित छात्रों ने यात्रा के दौरान प्राप्त किए अनुभव को साझा किया। इसके पूर्व तीसरे दिन की यात्रा प्रारंभ होने से पहले छात्रों ने शुभ कान्हा संस्थान, हरिकरनपट्टी, खड़हरडगरा, मुफ़्तीगंज, जौनपुर प्रात:काल में योग किया तथा महाविद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों को दहेज मुक्त भारत एवं नशा मुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। तत्पश्चात यात्रा को राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। साइकिल यात्रा राजकीय महाविद्यालय मुफ्तीगंज, राजबहादुर यादव महाविद्यालय एकौना, मां आशा ज्ञानदीप संस्थान, मिहरावाँ एवं उड़ली गांव होते हुए भकुरा गांव में शहीद राजेश कुमार सिंह को श्रद्धा सुमन अर्पित किया तथा उनके परिजनों से मिलकर उन्हें विश्वविद्यालय का मान-पत्र, अंग वस्त्र एवं प्रतीक चिन्ह भेंट किया। यात्रा के समापन के बाद कुलपति सभागार में धन्यवाद बैठक हुई। इस अवसर पर प्रो राजेश कुमार सिंह, डॉ. मनीष प्रताप सिंह, चिकित्साधिकारी डॉक्टर हेमन्त यादव, डॉ. संदीप पाण्डेय, सत्यलाल यादव, उप निरीक्षक अभिमन्यु राय, विश्वनाथ सिंह, राजेंद्र सिंह, डॉ लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, ईश्वर चन्द्र श्रीवास्तव,नरेश कुमार वकील, संदीप डॉ. पीके सिंह कौशिक, राजपाल यादव,सरफराज, ऋतिक , रितेश दुबे, हर्ष दुबे, आदित्य वर्मा, प्रियांशु यादव, आदित्य राज सहित 30 छात्र उपस्थित रहे।

LATEST ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments