Home उत्तर प्रदेश जौनपुर भण्डारा में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद,देर रात तक चलता रहा भंडारा

भण्डारा में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद,देर रात तक चलता रहा भंडारा

0
भण्डारा में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद,देर रात तक चलता रहा भंडारा
भण्डारा में श्रद्धालुओं ने छका प्रसाद,देर रात तक चलता रहा भंडारा

बाबा बर्फानी ग्रुप के तरफ से आयोजित हुआ भण्डारा

खेतासराय ( जौनपुर) महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर विभिन्न जगहों पर पंडाल लगाकर व अन्य तरीकों से विधि-विधान से शिव जी की पूजा अर्चना किया गया। इसके पश्चात भण्डारे का भी आयोजिन किया गया। जिसके क्रम में स्थानीय कस्बा खेतासराय के गोलाबाजार रामलीला मैदान में शिव मन्दिर में पूजा अर्चना के बाद विशाल भण्डारा का आयोजन किया गया। जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने जमकर प्रसाद छका। भण्डारा देर रात तक चलता रहा। जानकारी के अनुसार उक्त शिव मंदिर पर शिवरात्रि के दिन बाबा बर्फानी ग्रुप के तरफ से विशाल भण्डारा का आयोजन किया जाता है। जिसमें क्षेत्र के आस-पास इलाकों के लोग प्रसाद ग्रहण करते है।

युवा भाजपा मनीष धर्मरक्षक ने बताया कि यह भण्डारा शिव मन्दिर के निर्माण व मूर्ति स्थापित के उपलक्ष्य में नगरवासियों के सहयोग से किया जाता है। आज से लगभग 18 वर्ष पूर्व शिवरात्रि के दिन नवनिर्माण मंदिर में मूर्ति स्थापना की गई थी, तब से लगातार शिवरात्रि के दिन भण्डारा का आयोजन किया जाता है। भण्डारे में सहयोग के लिये लोग बढ़-चढ़ कर हिस्सा भी लेते है। भण्डारे में श्रद्धालुओं की इतना भीड़ एकत्र होती है कि आने-जाने वालों की लाइन टूटने का नाम नहीं लेती है। उन्होंने बताया कि भण्डारे में भारी मात्रा में श्रद्धालुओं को आने को देखते हुए सुविधानुसार प्रसाद वितरण के लिए दो पंडाल लगाएं गए थे। भण्डारा देर रात तक चलता रहा, जिसमें लगभग पांच हज़ार लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस दौरान मुख्य रूप से संजय विश्वकर्मा, शांतिभूषण मिश्रा, महेश जायसवाल, गुडू प्रजापति, गोलू प्रजापति, संदीप साहू, सुनील साहू, राजेश साहू, मनोज गुप्ता, शनि गुप्ता, अनूप गुप्ता, राकेश कुमार गुप्ता व पप्पू पटवा समेत आदि लोग उपस्थित रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version