Home उत्तर प्रदेश जौनपुर धर्मापुर जौनपुर:डेथ पॉइंट्स बन चुके लीलहा मोड़ पर लगा संकेतक बोर्ड  

धर्मापुर जौनपुर:डेथ पॉइंट्स बन चुके लीलहा मोड़ पर लगा संकेतक बोर्ड  

0
धर्मापुर जौनपुरडेथ पॉइंट्स बन चुके लीलहा मोड़ पर लगा संकेतक बोर्ड  

लीलहा मोड़ पर लगा संकेतक बोर्ड,पहले बड़े झाड़ झंकार की वजह से वाहन चालकों को नहीं दिख पाता था आगे का रास्ता।

  • गौराबादशाहपुर बाईपास मार्ग पर डेथ पॉइंट बन चुके लीलहा मोड पर नगर पंचायत प्रशासन ने झाड़ झंकार की भी टीम लगाकर करवाई सफाई।

धर्मापुर जौनपुर :आजमगढ़ हाईवे स्थित गौराबादशाहपुर बाईपास मार्ग पर इन दिनों आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में कोई न कोई घायल हो रहा है तथा कई लोगों की मृत्यु भी हो चुकी है। ऐसी स्थिति में गुरुवार को नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के ईओ शशिकांत तिवारी के निर्देश पर जौनपुर- आजमगढ़ हाईवे बाईपास पर लीलहा मोड़ जो कि डेथ पॉइंट बन चुका है। सड़क दुर्घटना से बचने के लिए गुरुवार को संकेतक बोर्ड लगवा दिया गया। तथा 16 सफाई कर्मचारियों की टीम सफाई सुपरवाइजर के साथ पहुचकर बड़े-बड़े उगे हुए झाड़ झंकार की साफ- सफाई कर दिया गया।

नगर पंचायत गौराबादशाहपुर के ईओ शशिकांत तिवारी ने बताया कि स्थानीय लोगों व व्यापार मंडल के द्वारा अवगत कराया गया तथा जानकारी भी हुई हर रोज वाहन दुर्घटना होती रही। जिस पर आज वाहन चालकों के सुरक्षा की दृष्टि से संकेतक बोर्ड लगवा दिया गया है। जिससे वाहन चालकों को राहत मिलेगी तथा इसके साथ उक्त डेथ पॉइंट पर आने जाने वाले लोगों को टर्निंग पॉइंट पर रास्ता देखने में दिक्कत होती थी जिसकी वजह से आज 16 सफाई कर्मियो को लगाकर साफ- सफाई करवा दिया गया है। इस दौरान ईओ गौराबादशाहपुर शशिकांत तिवारी, लिपिक हरेंद्र बिंद, सफाई सुपर वाइजर विपिन सोनकर, रविन्द्र यादव, विशाल द्विवेदी आदि मौजूद रहे।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version