Home उत्तर प्रदेश जौनपुर JAUNPUR बसपा के जिला प्रभारी बने धर्मेंद्र गौतम उर्फ़ गुड्डू,लोगो ने दी...

JAUNPUR बसपा के जिला प्रभारी बने धर्मेंद्र गौतम उर्फ़ गुड्डू,लोगो ने दी बधाई 

0
JAUNPUR बसपा के जिला प्रभारी बने धर्मेंद्र गौतम उर्फ़ गुड्डू

Dharmendra Gautam alias Guddu became the district in-charge of BSP, people congratulated him in jaunpur :

JAUNPUR NEWS IN HINDI जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के खम्भौरा गांव निवासी बसपा के सदर विधानसभा के अध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार गौतम गुड्डू बसपा के जौनपुर जिला प्रभारी बनाए गए । यह मनोनयन बसपा की मुखिया पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती के आदेश पर किया गया । धर्मेंद्र कुमार गौतम मेहनत और कर्मठता को देखकर यह दायित्व को सौपा गया है। इसके पहले वह खम्भौरा गांव के प्रधान रह चुके हैं और काफी मिलनसार हैं ।

बहुजन समाजवादी पार्टी को बढ़ाने के लिए लगातार काम करने में जुटे हैं । जिला प्रभारी बनने पर धर्मेंद्र कुमार गौतम गुड्डू को लोगों ने मिलकर बधाई दी है । इस बारे में धर्मेंद्र कुमार गुड्डू ने कहा कि मुझे जो दायित्व मिला है वह पूरी निष्ठा जिम्मेदारी लगन से निर्वहन करूंगा, पार्टी को ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करूंगा। हर कार्यकर्ताओं को जोड़कर चलूंगा। इनके अलावा जौनपुर जिला के सोमनाथ चौधरी भी प्रभारी बनाए गए हैं।

यह भी पढ़े : JAUNPUR,शिवांगी नम्रता को अखिलेश यादव ने दिए रुपये,किया सम्मानित  

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version