Home न्यूज़ स्वास्थ्य District Magistrate honored ANM by giving him a citation

District Magistrate honored ANM by giving him a citation

  

जिलाधिकारी ने एएनएम को  प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित

 

जौनपुर : जिलाधिकारी अनुज  कुमार झा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक शुक्रवार देर सायं संपन्न हुई। बैठक में स्वास्थ्य विभाग की समस्त योजनाओं एवं कार्यक्रमों की भौतिक एवं वित्तीय समीक्षा बिंदुवार की गई। जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत  भुगतान तथा नसबंदी कार्यक्रम की कम प्रगति पर जिलाधिकारी ने रोष व्यक्त किया तथा सभी अधीक्षक एवं प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया कि वह माह में 5 पुरुष एवं 200 महिला नसबंदी अवश्य कराएं।  इस कार्य हेतु ग्राम की आशा को लक्ष्य निर्धारित कर दें। केराकत ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले उपकेंद्र बेहड़ा, को नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस सर्टिफिकेट प्राप्त होने पर वहां तैनात सीएचओ एवं एएनएम को जिलाधिकारी ने प्रशस्ति पत्र दिया, इसके साथ ही टेली कंसल्टेशन में अच्छा कार्य करने वाले  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिकरारा के अधीक्षक डॉक्टर शशिकांत पटेल तथा दो सी एचओ , सिरकोनी ब्लाक के अंतर्गत कुद्ददूपुर तथा मछली शहर ब्लॉक के अंतर्गत लासा उप केंद्र को पुरस्कृत किया।

 

जौनपुर शहरी क्षेत्र में दिनांक 26 दिसंबर 2023 से 10 जनवरी 2024  तक विशेष अभियान चलाकर आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जा रहा है। जिलाधिकारी जौनपुर ने निर्देश दिया कि दिनांक 01 जनवरी 2024 से 31 जनवरी 2024 तक सभी ग्राम पंचायत में कैंप लगाकर कोटेदार, आशा, आंगनबाड़ी, एवं पंचायत सहायक के माध्यम से सभी पात्र लाभार्थियों का कार्ड बनाया जाए। उन्होंने जनपद वासियों से अपील किया है कि सभी पात्र लोग अपना आयुष्मान गोल्ड कार्ड अवश्य बनवाएं तथा किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु संबंधित ग्राम के कोटेदार से संपर्क करें। जिला क्षय रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील किया कि यदि किसी को लंबे समय से बुखार आ रहा हो, वजन घट रहा हो, दो सप्ताह से अधिक समय से खांसी आ रही हो तो वह अपने नजदीकी सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर बलगम की जांच कराएं, यदि कोई धनात्मक टीवी रोगी पाया जाता है तो उसका संपूर्ण उपचार एवं देखभाल किया जाएगा।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री साई तेजा सीलम, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह, स्वास्थ्य विभाग के सभी जिला एवं ब्लॉक स्तर के अधिकारी तथा सहयोगी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Exit mobile version